For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

वन विभाग : ज्येष्ठता सूची में नाम के बावजूद प्रमोशन नहीं, असंतोष

04:22 PM Mar 20, 2024 IST | CNE DESK
वन विभाग   ज्येष्ठता सूची में नाम के बावजूद प्रमोशन नहीं  असंतोष
वन विभाग : ज्येष्ठता सूची में नाम के बावजूद प्रमोशन नहीं
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। वन विभाग में सहायक वन संरक्षक के पदों में पदोन्नति में मानकों की कथित अनदेखी का मामला सामने आया है। आरोप है कि विभाग ने पदोन्नति के लिए कर्मचारी की ज्येष्ठता सूची तो जारी की, लेकिन सूची के अनुसार पदोन्नति नहीं की गई।

Advertisement

आरोप है कि ज्येष्ठता सूची में जो कार्मिक जूनियर थे उन्हें तो पदोन्नति दे दी गई, लेकिन कई सीनियर कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ देने से वंचित कर दिया गया। जिस कारण अब उनमें असंतोष व्याप्त है।

Advertisement

इस मामले में ज्येष्ठता सूची में उच्च स्थान के कई कार्मिकों ने अब उत्तराखंड शासन के उपसचिव को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। उप प्रभागीय वनाधिकारी अल्मोड़ा भूपाल सिंह बिष्ट ने उप सचिव को भेजे पत्र में कहा है कि शासन की ज्येष्ठता सूची में उनका क्रमांक 172 है, लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं दी गई।

जबकि ज्येष्ठता में सूची उनसे कनिष्ठ रहे कई कार्मिकों को पदोन्नति दे दी गई है। उन्होंने शासन के उपसचिव से इस मामले का संज्ञान लेकर ज्येष्ठता सूची के आधार पर पदोन्नति दिए जाने और उन्हें प्रभागीय वनाधिकारी के पद पर पदोन्न्त करने की मांग की है।

Advertisement

वन विभाग : ज्येष्ठता सूची में नाम के बावजूद प्रमोशन नहीं, असंतोष
वन विभाग : ज्येष्ठता सूची में नाम के बावजूद प्रमोशन नहीं, असंतोष
Advertisement