For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

हल्द्वानी : नोडल अधिकारी रोज करें जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग - कमिश्नर रावत

09:09 PM Feb 16, 2024 IST | CNE DESK
हल्द्वानी   नोडल अधिकारी रोज करें जल जीवन मिशन के कार्यों की मॉनिटरिंग   कमिश्नर रावत
Advertisement

हल्द्वानी समाचार | कुमाऊं मण्डल की जलजीवन मिशन की समीक्षा के दौरान कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जनपदों के नोडल जलजीवन मिशन के अधिकारियों को प्रतिदिन कार्यों की मानिटरिंग करने के निर्देश बैठक में दिये। कमिश्नर रावत ने कुमाऊं मण्डल के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो योजनायें धरातल पर पूर्ण हो चुकी है लेकिन विद्युत संयोजन के कारण योजना प्रारम्भ नहीं हो पा रही है सूची देने के निर्देश दिये।

Advertisement

उन्होंने कहा जलजीवन मिशन की प्रत्येक योजनाओं के बारे में नोडल मुख्य अभियंता को जानकारी होना आवश्यक है कि योजना में कितना प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। अगर किसी योजना कार्य में रूकावट हो रही है तो सम्बन्धित उच्च अधिकारी को भी इसका संज्ञान होना आवश्यक है। उन्होंने कहा मार्च 2024 तक यह कार्य पूर्ण होना है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि यूपीसीएल, वन विभाग, जलसंस्थान व जलनिगम आपसी समन्वय कर कार्य को समयावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। आयुक्त ने कहा जो योजनायें में 75-99 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है उन योजनाओं को फरवरी तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को जलजीवन मिशन कार्य को संवेदशीलता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के साथ ही मानिटरिंग भी करने के निर्देश दिये।

आयुक्त ने कहा कि 15 दिनों के भीतर जलजीवन मिशन के कार्यां के प्रगति की समीक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कुमाऊं मण्डल में जलजीवन मिशन के जो भी योजनायें क्रियाशील है उन योजनाओं के लिए अधिकारियों के साथ ही ठेकेदार का वाट्स गु्रप बनाकर स्थलीय जीओ टैगिंग के माध्यम से कार्यों की प्रतिदिन मानिटरिंग की जाय।

बैठक में उपनिदेशक अर्थसंख्या राजेन्द्र तिवारी, अधीक्षण अभियंता जलसंस्थान विशाल सक्सेना, महाप्रबन्धक जलसंस्थान अहमद अंसारी, मुख्य अभिंयता जलजीवन मिशन विकास कुमार,दीपक मलिक, अधिशासी अभियंता बिलाल यूसुफ के साथ ही कुमाऊं मण्डल के जलजीवन मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×