EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: क्वारब में सड़क बाधा से अब व्यापारी भी हुए परेशान, मंत्री को सुनाया दुखड़ा

09:08 PM Oct 17, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ केंद्रीय राज्यमंत्री अजय टम्टा से मिला देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा का शिष्टमंडल
✍️ ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द क्वारब में सड़क पर आए संकट को दूर करने की गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा—हल्द्वानी हाइवे पर क्वारब में मुसीबत बनी पहाड़ी का विपरीत असर अल्मोड़ा व बागेश्वर के व्यापारियों पर भी पड़ने लगा है। जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है। इसी सिलसिले में अल्मोड़ा आगमन पर आज यहां देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने आज केन्द्रीय सड़क राज्यमंत्री अजय टम्टा से भेंट कर व्यापारियों का दुखड़ा सुनाया और ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द क्वारब पर उत्पन्न समस्या का समाधान करने की पुरजोर मांग उठाई।

Advertisement

देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने मंत्री से कहा कि विगत दो माह से अल्मोड़ा-नैनीताल हाईवे पर क्वारब के पास लगातार पहाड़ी से सड़क मार्ग में भूस्खलन हो रहा है। इसका खामियाजा अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ जिलों की जनता के साथ ही यात्रियों, व्यापारियों, ट्रांसपोर्ट व्यापारियों तथा टैक्सी—बस-ट्रक एवं अन्य निजी वाहन के संचालकों को झेलना पड़ रहा है। इस बात पर नाखुशी जाहिर कि लंबा समय बीतने के बाद भी एनएच के अधिकारी व जिला प्रशासन के जिम्मेदार अफसर समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं तलाश पाएं हैं। उन्होंने बताया कि पहले मानसून में अल्मोड़ा की जनता व व्यापारियों को इस स्थान में भूस्खलन के कारण भारी नुकसान झेलना पड़ा है और अब मानसून की समाप्ति के बाद भी परेशानियां कम नहीं हुईं। शिष्टमंडल ने कहा कि दीपावली का त्योहार निकट है। ऐसे में सामान मंगाने में व्यापारियों को भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है और अन्यत्र लंबे रुट से सामान मंगाने पर अतिरिक्त भारी खर्चा वहन करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि क्वारब सड़क मार्ग के आए दिन व्यवधान आने से व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।

देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के शिष्टमंडल ने मंत्री से गुहार लगाई कि व्यापारियों एवं आम जनमानस की परेशानियों को देखते हुए अविलंब क्वारब पर सड़कमार्ग को पूर्ण रुप से दुरुस्त किया जाए और विशेषज्ञ टीम गठित करते हुए जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को जल्द सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए निर्देशित किया जाए। ज्ञापन देने वालों में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला महामंत्री हिमांशु कांडपाल, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, मदन रावत, राजेंद्र तिवारी, सुमित टम्टा, महिला नगर उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, अतुल वर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, नगर उपाध्यक्ष दीपक जोशी, आनंद सिंह भोज, जिला संगठन मंत्री नीरज थापा, जिला संयुक्त महामंत्री कमल बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष गणेश जोशी, नगर कोषाध्यक्ष रोहित साह, नगर उप जयप्रकाश पांडे, अमन टकवाल, जिला मंत्री दीपक नायक, सुधीर गुप्ता आदि व्यापारी शामिल रहे।

Advertisement

Related News