For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

लालकुआं स्टेशन पर अब क्यूआर कोड से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे यात्री

12:55 PM Aug 31, 2024 IST | CNE DESK
लालकुआं स्टेशन पर अब क्यूआर कोड से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे यात्री
Advertisement

लालकुआं | पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पीआरएस काउंटर पर टिकट का भुगतान करने के लिए क्यूआर कोड डिवाइस लगा दी गई है, जिसने शुक्रवार से विधिवत कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब यात्री क्यूआर कोड स्कैन करके आसानी से टिकट का भुगतान कर सकेंगे।

लालकुआं रेलवे स्टेशन के वाणिज्य प्रबंधक रवि कुमार ने बताया कि यात्रियों के लिए यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध हो सके, इसके लिए रेलवे आरक्षण केंद्र में क्यूआर कोड डिवाइस लगाई गई है। रेल यात्रियों को नकद एवं फुटकर पैसों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा तथा टिकट जारी करने में लगने वाले समय में कमी आएगी। इससे पहले यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इस क्यूआर डिवाइस के लगने से रेल यात्रियों को फायदा होगा। पहले दिन लालकुआं से दिल्ली के लिए 15036 एक्सप्रेस ट्रेन में छह सितंबर का पहला टिकट बुक किया गया।

Advertisement

Advertisement



×