For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ता

06:34 PM Jun 10, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे एनएसयूआई कार्यकर्ता
Advertisement

✍️ बोले, अब 10 सूत्रीय मांगों को मनवाकर ही दम लेंगे

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: दस सूत्रीय मांगों को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि पूर्व में आगाह करने के बाद भी उनकी एक भी मांगों की सुनवाई नहीं हो पा रही है। इस बार वह अपनी मांगे मनवा करके ही दम लेंगे। सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति के नाम ज्ञापन भी भेजा।

Advertisement

छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में छात्र सोमवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां विभिन्न मांगों को लेकर परिसर में नारेबाजी के साथ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि दो साल से राजनीति विज्ञान का पद रिक्त चल रहा है। सामान्य वर्ग व महिला छात्रवास बंद है। पर्यावरण मित्र की तैनाती नहीं होने से गंदगी का ढेर लगा है। इसके अलावा पार्किंग व्यवस्था ठीक करने, जंतु विज्ञान की लैब परिसर के हैंडओवर नहीं हो पा रहा है। इन समस्याओं को वह कई बार विवि प्रशासन को बता चुके हैं, इसके बावजूद भी उनकी सुध नहीं ली जा रही है। उन्होंने कहा कि अब उनके पास अनिश्चिकालीन धरने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस मौके पर जिला ध्यक्ष कमलेश गड़ियाया, पंकज कुमार, अजय कुमार, विक्की गाड़िया, ललित कुमार राहुल बाराकोटी आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement