For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

सिर्फ लक्ष्य पूर्ति नहीं बल्कि विशेष उप​लब्धियां अर्जित करें अधिकारी: डा. पांडे

04:59 PM Jun 22, 2024 IST | CNE DESK
सिर्फ लक्ष्य पूर्ति नहीं बल्कि विशेष उप​लब्धियां अर्जित करें अधिकारी  डा  पांडे
Advertisement

✍️ प्रभारी सचिव ने अल्मोड़ा में ली अधिकारियों की बैठक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विभागीय अधिकारी सिर्फ लक्ष्य पूर्ति तक ही सीमित न रहें, बल्कि योजनाओं के उद्देश्य के अनुरूप लोगों को लाभान्वित करने पर कार्य करें और विशेष उपलब्धियां अर्जित करें। यह बात आज लोक निर्माण विभाग, आयुष एवं आयुष शिक्षा सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडे ने विकास भवन सभागार में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कही।

Advertisement

प्रभारी सचिव ने कहा कि योजनाओं के माध्यम से लोगों को अधिकाधिक लाभान्वित करने के लिए नवाचार एवं तकनीकी पर अधिकारियों को फोकस करना होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी योजना का उद्देश्य अंततः लोगों की आर्थिकी एवं उनकी सुविधाओं को बढ़ाना ही है। इसलिए सभी विभाग इस बात का विशेष ध्यान रखें कि योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचे। इसके लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग से काम करने पर जोर दिया। मनरेगा की समीक्षा के दौरान प्रभारी सचिव ने कहा कि इसके तहत कार्यों में लोगों की आर्थिकी बढ़ाने वाली गतिविधियों को शामिल किया जाए। उन्होंने जनपद में बने अमृत सरोवरों में मत्स्य पालन के माध्यम से लोगों की आर्थिकी बढ़ाने पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में उन्होंने कहा कि जिन लोगों की आर्थिकी बहुत कमजोर हैं, उन्हें होम स्टे, मनरेगा व अन्य योजनाओं के माध्यम से सहयोग दिया जाए। उद्यान विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिस फल, फूल एवं सब्जी के उत्पादन की संभावनाएं जनपद में अधिक है, उसके उत्पादन पर विशेष फोकस करें। मुख्य उद्यान अधिकारी को निर्देश दिए कि किसानों को यहां की जलवायु के अनुकूल फसलों की सही जानकारी दी जाए एवं उन्हें प्रोत्साहित कर हर संभव सरकारी सहायत प्रदान की जाए। प्रभारी सचिव ने मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान समय में मंडुवे की व्यापक मांग है, इसलिए इसका उत्पादन बढ़ाने के लिए कार्य किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी विनीत तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, जिला विकास अधिकारी एसके पंत सहित अन्य विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement