EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: अधिकारी विकास कार्यों की गुणवत्ता पर दें खास ध्यान

08:15 PM Oct 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ दर्जा राज्यमंत्री व विधायकों की मौजूदगी में विकास कार्यों की समीक्षा

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिले में संचालित विकास कार्यों को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। उन्होंने विकास कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

Advertisement

दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास तथा सुरेश गढ़िया ने कपकोट ने नेशनल हाइवे के अंर्तगत बागेश्वर-कनगाड़छीना सड़क मार्ग की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। दूसरे पैकेज में कांडा-बागेश्वर सड़क मार्ग पर लंबित वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई तेजी लाने को कहा। एनएच का कार्यालय बागेश्वर में खोलने के निर्देश दिए। विकास भवन में कक्ष आवंटित करने के निर्देश सीडीओ को दिए। विधायक दास ने कहा कि नगर क्षेत्र के सड़क मार्ग बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। नगरीय क्षेत्र की बदहाल सड़क मार्ग, यातायात दबाव वाले सड़क मार्ग का सुधारीकरण, पुलों के मरम्मत कार्य एक माह के भीतर पूरा करें। विधायक गढ़िया ने कहा वन भूमि हस्तांतरण को लेकर वन, राजस्व और सड़क मार्ग से जुड़ी कार्यदायी संस्थाएं आपसी समन्वय बनाएं। वन भूमि सीए लैंड की कार्रवाई में गति लाएं। बालीघाट-धरमघर सड़क मार्ग का चौड़ीकरण कराएं। सड़क मार्ग की डीपीआर दिसंबर तक शासन को भेजें।
आपसी समन्वय से काम करें विभाग

उपाध्यक्ष पीएमजीएसवाइ शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें। सड़क मार्गों के निर्माण में आड़े आ रही अड़चनों को दूर करें। जिले की स्वीकृत सड़क मार्गों को तेजी से आनलाइन करें। हम सभी सरकार के अभिन्न अंग हैं। विकास कार्यों को लेकर छोटी-छोटी कमियों को दूर करने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। कौसानी वाहन पार्किंग बाजार में बनाने को कहा। इसी तरह गरुड़, शामा सब्जी मंडी में प्रस्तावित वाहन पार्किंग के कार्य के लिए भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
लापरवाही नहीं बर्दाश्त: जिलाधिकारी

Advertisement

जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही कतई भी बर्दाश्त नहीं होगी। निर्माण कार्यों को गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता से पूरा ध्यान दें। निर्माणाधीन सड़क मार्गों, सोराग सहित अन्य पुलों के अधूरे निर्माण कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत निर्धारित समय के भीतर पूरा कराएं। बरसात में बंद सड़क मार्ग को त्वरित सुचारू करने के दौरान अमूमन मलबा को सड़क के दाएं बाएं डंप किया जाता है। जिससे उस स्थान पर दुर्घटना होने की संभावना बनीं रहती है।
ये रही बैठक में उपस्थिति

जिलाध्यक्ष भाजपा इंद्र सिंह फर्स्वाण, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविंद सिंह दानू, सीडीओ आरसी तिवारी,एडीएम एनएस नबियाल, सीएमओ डा. कुमार आदित्य तिवारी, डीएसटीओ दिनेश रावत।

Advertisement

Related News