EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जनपद में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाएं अधिकारी—पाण्डेय

08:06 PM Sep 20, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जिलाधिकारी ने ली समीक्षा बैठक और अधीनस्थों को दिए कई निर्देश
✍️ बोले, आपदा के मामलों में कोताही न बरतें, फाइलें लंबिन न रखें

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे ने आज बैठक लेकर जनपद में कानून व्यवस्था व राजस्व वसूली से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को जनपद की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की परिस्थिति में कोताही बरतने से बचें। उन्होंने फिर दोहराया कि पटलों पर फाइलें लंबित ना रहें।

Advertisement

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, तहसीलदारों एवं अन्य राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब भी भारी वर्षा या अन्य किसी कारण से आपदा की परिस्थितियां बनती है, तो ऐसी परिस्थिति में कतई कोताही ना बरतें। उन्होंने कहा कि आपदा संबंधी किसी भी घटना में त्वरित कार्यवाही की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक घटना में संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर जरुर पहुंचे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आपदा संबंधी राहत राशि को वितरित करने में भी शिथिलता न बरती जाए और आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को अंजाम दें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में अवैध खनन, अवैध तस्करी, नशीले पदार्थों की तस्करी, ओवर लोडिंग जैसे अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जाए। ऐसी गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन की गतिविधियों को बढ़ाया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में ग्राम स्तर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के दिन और स्थान तय हों। संबंधितों को निर्देशित किया कि अपराध के विचाराधीन सभी मामलों का निस्तारण समयानुसार किया जाए। अपराधों के संबंध में जनजागरुकता बढ़ाई जाए। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर पर लंबित मजिस्ट्रियल जांचों को शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त स्टाफ को भी निर्देशित किया कि उनके संबंधित पटल पर कोई भी फाइल लंबित नहीं रहने पाए। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत राहुल आनंद, उप जिलाधिकारी सदर जयवर्धन शर्मा, भिकियासैंण सीमा विश्वकर्मा, जैंती/भनोली एनएस नगन्याल समेत समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार, कलेक्ट्रेट स्टाफ के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News