अल्मोड़ा: 25 अगस्त को 8 लाभार्थियों को मिलेगी मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मंजुल स्मृति छात्रवृत्ति समारोह समिति की ओर से इस वर्ष छात्रवृत्ति का वितरण आगामी 25 अगस्त को नगरपालिका सभागार में समारोह आयोजित कर किया जायेगा। यह कार्यक्रम प्रात: 11:30 बजे से शुरु होगा। इस बार के भैसियाछाना ब्लॉक के चयनित 4 आवेदकों के अलावा पिछले वर्ष के हवालबाग ब्लॉक के 4 लाभार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
समिति से जुड़े निवर्तमान पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, अमन के मुख्य कार्यकारी रघु तिवारी और सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रमणि भट्ट ने बताया कि कार्यक्रम के तहत चयनित विद्यार्थियों को लगातार दो वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। इस वर्ष हवालबाग ब्लॉक के बच्चों को दूसरी बार तथा भैसियाछाना ब्लॉक के 4 बच्चों को पहली बार छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।उन्होंने सभी सदस्यों और चयनित आवेदकों से तय समय पर कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।