कपकोट: विधायक की पहल पर आवारा जानवर गौसदन भेजे
सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: बागेश्वर जनपद के नगरीय क्षेत्र कपकोट में लोग आवारा पशुओं के आतंक से आजिज आ चुके हैं। जो किसानों की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। इनदिनों की इनकी तादाद बढ़ते जा रही है और क्षेत्र के किसान बेहद परेशान होकर विधायक सुरेश गड़िया व एसडीएम अनुराग आर्य से मिले। उन्हें अपनी पीड़ा सुनाई।
गुरुवार को किसानों ने विधायक को अवगत कराया। अब तो कई जानवर हिंसक हो गए हैं। इससे राहगीरों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल बच्चे डरे सहमे घरों को पहुंच रहे हैं। विधायक ने मामले का संज्ञान लेकर नगर पंचायत से आवारा पशुओं को बाजपुर गोसदन भेजने को कहा। उन्होंने फोन पर गोसदन में भी बात की। इसके बाद शुक्रवार से आवारा जानवरों को बाजपुर गोसदन भिजवाने का काम शुरू कर दिया है। नगर पंचायत ने पहली खेप 13 जानवरों भेज दी है। इससे दोगुने जानवर अभी बाजारों में घूम रहे हैं। उन्हें भी जल्द गौ सदन भेजा जाएगा।