एसएसपी के आदेश पर धड़ाधड़ चालान, यातायात नियमों का पढ़ाया पाठ
📌 कई वाहन सीज, डीएल निरस्तीकरण
✒️ 01 लाख से अधिक का अर्थदंड वसूला
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व सुगम यातायात के अभियान के तहत पुलिस द्वारा धड़ाधड़ चालान किए गए। कुल 227 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 01.04 लाख का अथ्ज्र्ञदंड वसूला गया है।
एसएसपी पीएन मीणा ने जारी किये आदेश
पुलिस कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने जाने हेतु एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद के पुलिस अधिकारियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने हेतु सख्त दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं।
01 लाख से अधिक का अर्थदंड वसूला
जिस क्रम में डॉ. जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल के दिशा-निर्देशन में जनपद पुलिस एवम यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात नियमों का पालन कराए जाने को लेकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 227 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें 1,04000 रुपए के अर्थदंड से दंडित किया गया। जिनमें 05 वाहनों को सीज करते हुए 16 वाहन चालको के विरुद्ध डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की गई है।
इसी क्रम में यातायात निरीक्षक नैनीताल द्वारा नैनीताल शहर में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवम सुगम यातायात हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 28 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। जिसमें 06 वाहन सीज किये गए। इस दौरान 02 वाहन बिना फिटनेस के पाए जाने पर दोनों वाहन सीज करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई है।