बागेश्वर: एक किलो से अधिक चरस के साथ एक धरा
08:48 PM Sep 05, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: एसओजी ने थाना कोतवाली क्षेत्र में 1.104 किग्रा अवैध चरस के साथ बरेली (उप्र) के आराेपी को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है।
प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखंड बनाने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि एसओजी प्रभारी निरीक्षक सलाउद्वीन की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की। अनर्सा तिराहे से करीब 250 मीटर आगे भराड़ी रोड से शाबाद मोहम्मद पुत्र स्व. मल्लू बक्श को गिरफ्तार किया। वह कोइना शीदीपुर, थाना-भमौरा, जिला-बरेली (उप्र) का निवासी है। उसके कब्जे से 1.104 किग्राम अवैध चरस बरामद की गई। कोतवाली बागेश्वर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया । टीम में हेका राजभानु, आरक्षी रमेश सिंह, भुवन बोरा, संतोष सिंह, राजेन्द्र कुमार शामिल थे।