अल्मोड़ा: अवैध शराब की तस्करी करता एक दबोचा
✍🏿 न्यायालय में पेशी से बच रहा वारंटी गिरफ्तार
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: एसएसपी देवेंद्र पींचा के सख्त निर्देशों के चलते जिले में पुलिस का चेकिंग अभियान जारी है। इसी चेकिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी करता एक व्यक्ति पकड़ा गया। इसके अलावा एक वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जिलांतर्गत थाना लमगड़ा अंतर्गत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस ने चेकिंग के दौरान दुर्गानगर से 03 किमी आगे पूनागढ़ की तरफ एक व्यक्ति को शराब की तस्करी करते पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी व्यक्ति मदन सिंह फर्त्याल पुत्र नारायण सिंह निवासी दुर्गानगर, डोल लमगड़ा, अल्मोड़ा को 87 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ थाना लमगड़ा में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। आरोपी यह शराब सरकारी ठेकों से खरीद कर गांव में ऊंचे दामों में बेच रहा था। पुलिस टीम में कांस्टेबल अर्जुन लाल व विशन सिंह शामिल रहे।
दूसरी ओर चौखुटिया थाना पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट के तहत वारंटी यशवंत सिंह पुत्र हिम्मत सिंह, निवासी ग्राम कुलोरी खुटियाखाल, चौरीनगर, नैनीताल को किच्छा उधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया। वह फौजदारी वाद मोटर वाहन अधिनियम से सम्बन्धित मामले का वारंटी है, जो काफी समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक देवीदत्त पांडेय
व कांस्टेबल सुरेश कोरंगा शामिल रहे।