बागेश्वर: 08 पेटी अवैध शराब के साथ एक दबोचा
✍🏾 शराब की अवैध तस्करी रोकने को पुलिस चौकन्नी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कोतवाली पुलिस ने 08 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया है। कार्रवाई से शराब की तस्करी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता के बाद कोतवाली पुलिस अलर्ट है। होली पर्व पर गांवों में शराब की तस्करी बढ़ जाती है। ऐसे में पुलिस के लिए अवैध शराब की तस्करी को रोकना चुनौती बना हुआ है। कोतवाली पुलिस ने अभियान प्रारंभ कर दिया है। पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने कहा कि सभी थाना प्रभारियों को सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराना है। आदर्श आचार संहिता लागू है। कोतवाली पुलिस ने बालीघाट तिराहे से पहले शिव मंदिर के पास आरोपित महेश सिंह पुत्र गोविंद सिंह से आठ पेटी देशी मसालेदार शराब बरामद की है। उसे गिफ्तार कर लिया गया है। आरोपित के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।