For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

बनभूलपुरा हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत, सिर के आर-पार हो गई थी गोली

02:54 PM Feb 13, 2024 IST | CNE DESK
बनभूलपुरा हिंसा में घायल एक और व्यक्ति की मौत  सिर के आर पार हो गई थी गोली
बनभूलपुरा हिंसा (8 फरवरी की तस्वीर)
Advertisement

Haldwani Violence | हल्द्वानी के बनभूलपुरा में गुरुवार शाम को अतिक्रमण हटाने को लेकर हुए बवाल के बाद प्रशासन ने उपद्रवियों के पैर में गोली मारने के आदेश जारी किए थे। हल्द्वानी हिंसा में पांच लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि तीन लोगों का एसटीएच में इलाज चल रहा है। इनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। आज एक की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, आठ फरवरी को हिंसा के दौरान घायल हुए बनभूलपुरा निवासी अलबसर, इशरार और शहनवाज को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था। तीनों की हालत गंभीर थी। इशरार के सिर में गोली लगी थी जो आर-पार हो गई थी और इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई।

Advertisement

एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि बनभूलपुरा दंगे में अब तक कुल छह लोगों की मौत हुई है। वहीं, कर्फ्यू क्षेत्र में आवश्यक सेवाएं सुचारू की गई है। आगजनी करने वालों को चिन्हित किया जा रहा। पुलिस दंगाइयों को पकड़ने का काम कर रही है।

बनभूलपुरा हिंसा के मास्टमाइंड अब्दुल मलिक से होगी वसूली

बनभूलपुरा हिंसा के बाद पुलिस ने 25 से ज्यादा लोगों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं जिलाधिकारी वंदना ने कुल 127 शस्त्र लाइसेंस अगले आदेश तक रद्द कर दिये हैं। वहीं बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक से हिंसा के दौरान हुए नुकसान की वसूली की जाएगी। हिंसा के दौरान हुई संपत्ति के नुकसान पर नगर निगम ने अब्दुल मलिक के नाम 2 करोड़ 44 लाख का वसूली नोटिस जारी किया है। वसूली की रकम को जमा करने के लिए 15 फरवरी तक का समय दिया गया है।

Advertisement


Advertisement
×