For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Video : कोचिंग में पढ़ रहे महज 18 साल के छात्र को आया हार्ट अटैक, मौत

03:06 PM Jan 18, 2024 IST | CNE DESK
video   कोचिंग में पढ़ रहे महज 18 साल के छात्र को आया हार्ट अटैक  मौत
छात्र को आया हार्ट अटैक, मौत
Advertisement

📌 CCTV में कैद हुई पूरी घटना, वीडियो वायरल

CNE DESK/एक समय था जब यह माना जाता है कि ह्रदय संबंधी रोग या हार्ट अटैक की घटना 50 की आयु के बाद ही होती है। हालांकि बीते कुछ समय से देश के विभिन्न हिस्सों से युवाओं की दिल का दौरा पड़ने से ​मौत की खबरें आम हो चुकी है। इंदौर में भी एक चौंकाने वाली घटना में पीएससी की कोचिंग कर रहे छात्र की अचानक ​हार्ट अटैक से मौत हो गई। छात्र की आयु महज 18 साल थी।

मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार की यह घटना है। इस बीच एक कोचिंग सेंटर का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जहां साफ दिख रहा है कि खचाखच भरे कोचिंग हॉल में पढ़ाई कर रहा छात्रा अचानक बेसुध हो गया। जिस वक्त छात्र को हार्ट अटैक आया, तब कक्ष में लगभग 50 छात्र—छात्राएं थे।

Advertisement


Watch Viral Video -

बीए फाइनल ईयर का था छात्र

भंवरकुआ पुलिस ने बताा कि सर्वानंद नगर में किराए से रहने वाले राजा लोधी (18 साल) पुत्र माधव लोधी की मौत हुई है। दोस्तों के अनुसार छात्र के अचानक सीने में दर्द उठा था। जिसके बाद वह बेहोश हो गया था। मृतक के परिजनों का कहना है कि राजा पीएससी की तैयारी कर रहा था। उसकी सागर से बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई भी चल रही थी। छात्र को तत्काल 07 मिनट के भीतर अस्पताल पहुंचा दिया गया था। जहां चिकित्सकों ने उसे आईसीयू में रखा। फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका। शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।

मृतक के परिवार में एक बड़ा भाई तथा माता—पिता है। उसका बड़ा भाई मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और पिता पीएचई डिपार्टमेंट में हैं। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।

हार्ट अटैक

Heart Attack : ठंड के सीजन में हार्ट अटैक के खतरे, बरतें यह सावधानियां

Advertisement





Advertisement
×