For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

ऑपरेशन रोमियो, हुड़दंगियों और मनचलों की आई अक्ल ठिकाने !

04:27 PM Oct 17, 2024 IST | Deepak Manral
ऑपरेशन रोमियो  हुड़दंगियों और मनचलों की आई अक्ल ठिकाने
हल्द्वानी में चला ऑपरेशन रोमियो, हुड़दंगियों और मनचलों की आई अक्ल ठिकाने !
Advertisement

रात को ताबड़तोड़ कार्रवाई, 58 गिरफ्तार

एसएसपी नैनीताल ने महिला सुरक्षा के दृष्टिगत चलाया अभियान

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। शहर में एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण ​मीणा के आदेश पर महिला सुरक्षा के दृष्टिगत रात के समय हुड़दंगियों और मनचलों की अक्ल ठिकाने लगाने को ऑपरेशन रोमियो अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों में नशा करने, बिना कारण रात्रि में सड़को में घूम रहे तथा मोटरसाइकिल से हो हल्ला करने वाले 58 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भी किया।

ऑपरेशन रोमियो, हुड़दंगियों और मनचलों की आई अक्ल ठिकाने !
ऑपरेशन रोमियो, हुड़दंगियों और मनचलों की आई अक्ल ठिकाने !

ज्ञातव्य हो कि गत दिनों एसएसपी नैनीताल द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर फेसबुक LIVE किया गया था। इस दौरान लोगों द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर विभिन्न सुझाव दिए गए थे। साथ ही कुछ महिलाओं द्वारा शिकायत भी की गई कि शाम और रात्रि के समय युवक शराब पीकर सड़को पर घूमते हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस करते हैं।

Advertisement

उक्त शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी द्वारा पुलिस टीम गठित कर देर सायं चेकिंग अभियान व छापेमारी कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले व बिना कारण बाइक से हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

रात आठ से ग्यारह बजे तक ताबड़तोड़ कार्रवाई

उक्त निर्देश के क्रम में गत दिवस एपी वाजपेई सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी, प्रकाश चंद्र पुलिस अधीक्षक नगर, नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमों नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी, विमल मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम सहित थाने की पुलिस टीम, PAC, अन्य 45-50 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा समय रात्रि 08 बजे से 11 बजे तक कोतवाली हल्द्वानी व मुखानी क्षेत्रांतर्गत ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए चिन्हित स्थान कार्यशाला रोड, कुसुमखेड़ा चौराहा, ब्लॉक चौराहे के सामने व हल्द्वानी क्षेत्रांतर्गत वर्कशॉप लाईन, डिग्री कॉलेज के पीछे दो नहरिया रोड़, चम्बल पुल के पास से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर, अकारण सड़कों पर घूमने वाले, दोपहिया वाहन से हो हल्ला और हुड़दंग करने वाले 58 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के खिलाफ हुई कार्रवाई

उक्त गिरफ्तार व्यक्तियों का खालसा इंटर कॉलेज में चिकित्सकों की टीम द्वारा मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत 81 पुलिस एक्ट के तहत चालान की कार्यवाही की गई तथा भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की हिदायत देकर काउंसलिंग के उपरांत परिजनों के सुपुर्द किया गया। परिजनों तथा आमजन द्वारा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही की प्रशंसा की गई।

Advertisement


Advertisement
×