For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

छवि धूमिल कर मेरी राजनैतिक हत्या की साजिश रच रहे विरोधी: डा. प्रमोद नैनवाल

08:25 PM May 19, 2024 IST | CNE DESK
छवि धूमिल कर मेरी राजनैतिक हत्या की साजिश रच रहे विरोधी  डा  प्रमोद नैनवाल
अल्मोड़ा में पत्रकारों से बातचीत करने रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल।
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा में पत्रकारों से रानीखेत के विधायक ने कही यह बात
✍️ बोले, रिकार्ड विकास कार्यों से बौखलाहट में राजनैतिक विरोधी

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: 'मेरे कार्यकाल में रानीखेत विधानसभा अंतर्गत रिकार्ड तोड़ विकास कार्यों से विपक्षी बेहद बौखलाहट में हैं। विरोधियों की यह बौखलाहट षडयंत्र के रुप में सामने आ रही है। राजनैतिक विरोधी तरह—तरह से साजिश रचकर मेरी और मेरे परिवार की छवि को धूमिल करने के साथ ही मेरा चारित्रिक हनन व राजनैतिक हत्या करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।' यह बात आज यहां रानीखेत के भाजपा विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने पत्रकारों से मुखाबित होकर कही।

Advertisement

आज रविवार को अल्मोड़ा पहुंचकर रानीखेत के विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने प्रेसवार्ता आयोजित की। जिसमें उन्होंने कहा कि अपने अब तक के कार्यकाल में उनके द्वारा विधानसभा अंतर्गत 300 करोड़ से अधिक की पेयजल योजनाएं, 50 करोड़ से अधिक की पीएमजीएसवाई की सड़कें स्वीकृत की गई हैं। इनमें से कई जगह काम भी चल रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ाई हैं। उन्होंने बताया उनकी पहल पर रामनगर—रानीखेत मार्ग को डबल लेन बनाने व रानीखेत को नगरपालिका बनाने का प्रस्ताव शासन स्तर पर विचाराधीन है। विधायक ने कहा कि गत दिनों सामने आए गौकशी प्रकरण का खुलासा उनकी पहल पर हुआ। इससे कई लोग बौखलाहट में हैं। उन्होंने बताया कि अब उन्हें साजिश के तहत भूमि संबंधी प्रकरण पर घेरने की कोशिश चल रही है। डा. नैनवाल ने स्पष्ट किया कि वर्ष 2010 में उनके पिता चंद्र दत्त नैनवाल ने जिले की सीमा से सटे नैनीताल जनपद के च्यूनी गांव में गोपाल गिरी से साढ़े 13 नाली भूमि खरीदी गई। उसके बाद वर्ष 2015 में उन्हीं से साढ़े 6 नाली भूमि क्रय की गई। जिसके बाद उनके भाई सतीश नैनवाल द्वारा इस कुल 20 नाली भूमि पर सेब का बगीचा लगाया गया। भूमि क्रय करने के बाद से क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति ने कोई आपत्ति या शिकायत दर्ज नहीं की।

उन्होंने बताया कि लंबे अंतराल बाद अब उनके राजनैतिक विरोधी इस जमीन को जबरन मुद्दा बनाकर उन्हें घेरने पर तुले हैं। विरोधियों ने एक महिला को ढाल बनाकर रास्ता बंद करने व जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा डाला, ताकि उनकी छवि धूमिल हो। उन्होंने बताया कि यह शिकायत सीधे कमिश्नर से हुई। जिसकी जांच में स्पष्ट हुआ है कि न तो कहीं पर जमीन में कब्जा हुआ है और न ही रास्ता बंद किया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विरोधी उन्हें तरह—तरह से घेरने की कोशिश कर रहे हैं। कभी लोनिवि की भूमि पर अतिक्रमण करने, तो कभी वन विभाग की भूमि पर कब्जा करने जैसे झूठे आरोप लगाते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने और परिवार को बदनाम करने की साजिशें लगातार चल रही हैं। विधायक डा. नैनवाल ने कहा कि बेवजह छवि धूमिल करने वाले तत्वों के खिलाफ वे मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे। इस दौरान उनके साथ भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, संजय भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement