EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: जीजीआइसी से सटकर पार्किंग निर्माण का विरोध

08:53 PM Oct 07, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विश्व हिंदू परिषद व बजंरग कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कालेज से सटकर पार्किंग निर्माण के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने मिलकर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन निर्माणाधीन पार्किंग के निकट ही जीजीआइसी तिराहे पर हुआ। इसके बाद इसकी जांच के लिए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता पूर्वाह्न जीजीआईसी के निकट तिराहे पर एकजुट हुए, जहां उन्होंने नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के जरिये उन्होंने बालिका विद्यालय से सटकर पार्किंग निर्माण का जमकर विरोध किया। जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि यह स्थान विद्यालय के लिए दिया गया था, जहां पर केवल शैक्षिक गतिविधि होनी चाहिए। मगर मनमानी के चलते इस पर पार्किंग बनाई जा रही है, जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने इस जगह पर पार्किंग बनाये जाने की जांच करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि इस जगह पर जबरन पार्किंग बनी, तो चक्काजाम कर पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर बजरंग दल के नगर अध्यक्ष राहुल सिंह बिष्ट, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष विनोद बिष्ट, नरेंद्र सिंह बिष्ट, मीनाक्षी नेगी, अमित मेहता, निर्मल रजवार, नीरज पंत, विजय बिष्ट, ललित बिष्ट, अभिषेक बगड्वाल, राहुल बगड्वाल, आकाश बगडवाल, अजय बिष्ट, निखिल बिष्ट, नकुल बिष्ट, मनोज कुमार, गोलू पटेल, दीवान सिंह बिष्ट, सतीश बिष्ट, श्याम लाल, कविता, सु​मन, रवि बिष्ट, सुनील, विनोद बिष्ट आदि युवा शामिल रहे।

Advertisement

Related News