EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

04:12 PM Jun 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ मृतक व्यक्तियों के परिजनों को 04—04 लाख की राहत राशि दी
✍️ दो गंभीर घायलों को दिल्ली एम्स के लिए किया एयर लिफ्ट

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: वन्यजीव अभ्यारण अल्मोड़ा के जंगल में वनाग्नि से गत दिवस हुए बड़े दर्दनाक हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने दिए हैं। इस हादसे में 04 लोग मारे गए और 04 गंभीर रुप से घायल हो गए थे। इधर मृतक व्यक्तियों के ​परिजनों को 04—04 लाख रुपये की धनराशि प्रदान की गई है। उधर सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी से दो घायलों को एम्स दिल्ली के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।
हादसे की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने बिनसर सेंचुरी अल्मोड़ा में गत दिवस जंगल की आग से हुए हादसे की मजिस्ट्रीयल जांच के आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि गत दिवस यानी 13 जून, 2024 की सायं लगभग 04ः20 बजे सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा अंतर्गत बिनसर वन्यजीव अभ्यारण के जंगल में लगी भीषण आग को बुझाते वक्त 08 व्यक्ति आग की चपेट में आ गये और हादसे में 04 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि 04 व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये थे। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि इस दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट सदर, अल्मोड़ा को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने जॉच अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि 10 दिन के अन्दर घटना की विस्तृत जॉच कर आख्या जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
मृतकों के परिजनों को 04—04 लाख की राहत राशि

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बताया कि बिनसर वन्यजीव अभ्यारण में जंगल की आग से हुए हादसे में मारे गए 04 लोगों के परिजनों को राज्य आपदा मोचन निधि मद से आर्थिक मदद दी गई है। उन्होंने बताया कि मृतक व्यक्तियों के परिजनों माया देवी पत्नी प्रताप सिंह, प्रेमा महेता पत्नी शेर सिंह, प्रेमा देवी पत्नी दीवान राम एवं आनन्द राम पुत्र बिशन राम को 04-04 लाख रुपये की धनराशि चेक के माध्यम से उनके बैंक एकाउन्ट में उपलब्ध करा दिये गये हैं।
गंभीर घायलों को किया दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ्ट

Advertisement

आपदा कन्ट्रोल रूम अल्मोड़ा से मिली जानकारी के अनुसार बिनसर जंगल में लगी आग को बुझाने में झुलसे कृष्ण कुमार और दूसरे घायल व्यक्ति कुंदन सिंह नेगी को पंतनगर हवाई अड्डे से दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया जा चुका है।

Advertisement

Related News