For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

बागेश्वर: निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के नमूने जांच को भेजने के आदेश

08:08 PM Nov 30, 2024 IST | CNE DESK
बागेश्वर  निर्माण में प्रयुक्त सामग्री के नमूने जांच को भेजने के आदेश
Advertisement


✍️ डीएम भटगांई ने कौसानी पंपिंग पेयजल योजना के निरीक्षण किया
✍️ बोले, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निर्माणधीन कौसानी पंपिंग पेयजल योजना का जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया। जिलाधिकारी ने मौके पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को पम्पिंग योजना के निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। ताकि कौसानी सहित अन्य आसपास की बड़ी आबादी को इसका लाभ यथा समय मिल सके।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर पड़ी निर्माण सामाग्रियों की गुणवत्ता का परीक्षण करने हेतु जिलाधिकारी ने मौके पर ही निर्माण सामाग्रियों के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कतई भी समझौता नही किया जाएगा। गुणवत्ता में कमी पाए जाने और शिकायत मिलने की दशा में सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लायी जाएगी। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री के नमूने जांच के लिए भेजने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंपिंग योजना में विद्युत कार्य के लिए भी गुणवत्तायुक्त व मानक के अनुसार उपकरणों का प्रयोग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना से कौसानी समेत आसपास के अन्य गांवों को लाभान्वित किया जाना है तथा पर्यटकों की आमद को देखते हुए भी यह योजना कारगर साबित होगी। इसलिए योजना को समयबद्धता, गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इस दौरान जल निगम के अधिशासी अभियंता वीके रवि, सहायक अभियंता बीएल रौतेला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement