चौकी इंचार्ज ने नियमों की अनदेखी करने वालों को पढ़ाया कानून का पाठ
✒️ होटल—ढाबों में चेकिंग, बाहरी लोगों का सत्यापन, एमवी एक्ट चालान
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने बढ़ती वाहन दुर्घटनाओं को रोकने तथा होटल—ढाबों में अवैध नशाखोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं। आदेशों के अनुक्रम में क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा द्वारा इन दिनों चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सघन चेकिंग अभियान के तहत क्वारब चौकी इंचार्ज गोविंदी टम्टा द्वारा होटल—ढाबों की चेकिंग की तथा बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। एमवी एक्ट के तहत नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उन्होंने 12 हजार 500 रूपये का चालान किए। साथ ही 81 पुलिस एक्ट के तहत हजार रूपये का चालान किया।
चेकिंग अभियान के दौरान उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट व हेड कांस्टेबल सतनाम सिंह भी मौजूद थे। चौकी इंचार्ज ने सख्त चेतावनी दी कि वाहनों में ओवरलोडिंग करने वालों पर लगातार कार्रवाई होगी। साथ ही वाहन के कागजात न होने, डीएल न होने पर भी सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। चेतावनी दी कि होटल ढाबे वाला कोई अगर शराब व अन्य नशीली वस्तुएं बेचते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जायेगा।