EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

सुयालबाड़ी : स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर भड़का आक्रोश, जूलूस—प्रदर्शन

10:43 AM Sep 23, 2024 IST | Deepak Manral
स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर भड़का आक्रोश, जूलूस—प्रदर्शन
Advertisement

बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन

सीएनई रिपोर्टर। सुयालबाड़ी में स्थानीय निवासियों के साथ वेल्डिंग का काम करने वाले धर्म विशेष के लोगों द्वारा मारपीट किये जाने का मामला गरमा गया है। मुद्दे को लेकर बजरंग दल ने जबरदस्त नारेबाजी के साथ जुलूस निकाल विरोध—प्रदर्शन किया।

Advertisement

 

Advertisement

स्थानीय लोगों के साथ मारपीट पर भड़का आक्रोश, जूलूस—प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि गत दिनों दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि क्षेत्र में बाहर से आए वेल्डिंग वर्क करने वाले लोगों ने स्थानीय निवासियों के साथ मारपीट की। इस दौरान लोकल लोगों की कार का शीशा भी टूट गया।

चूंकि मामला दो संप्रदाय के लोगों के बीच का था अतएव तनाव फैलने की आशंका हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर एसआई गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा व गोपाल बिष्ट पहुंचे और दोनो पक्षों को चौकी ले आई। जिसके बाद दोनों पक्षों में समझौता करवाया गया। चूंकि स्थानीय लोगों के वाहन का शीशा टूटा था, अतएव उन्हें 3500 रुपए मुआवजा वेल्डिंग का काम करने वाले द्वारा दिया गया।

Advertisement

इस बीच बजरंग दल ने बैठक की और मामले को लेकर प्रदर्शन भी किया। वक्ताओं ने घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि बाहर से आए धर्म विशेष के लोगों द्वारा स्थानीय हिंदू युवकों के साथ मारपीट व अभद्रता की गई। जिसकी वह घोर निंदा करते हैं। विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष खजान भट्ट, जिला मंत्री दीपक मेहता आदि ने विचार रखे।

बैठक में विश्व हिंदू परिषद की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। जिसमें हिमांशु जोशी को प्रखंड अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद, धीरज दानी को प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद और जयंत नेगी को बजरंग दल संयोजक नियुक्त किया गया।

Advertisement

इसके उपरांत धीरज जोशी की अध्यक्षता में सुयालबाड़ी मार्केट और नैनी पुल मार्केट में शक्ति प्रदर्शन किया गया। साथ ही शनिवार और मंगलवार को मीट और नाई की दुकान बंद रखने का आहवान किया गया।

चेतावनी दी गई के यदि भविष्य में इस प्रकार की घटना होती है तो फिर इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अंत में चौकी प्रभारी क्वारब से मुलाकात की गई और उन्हें अपना मंतव्य बताया गया। चौकी प्रभारी आश्वासन दिया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा और हिंदुओं की भावना का ख्याल रखा जाएगा। बैठक में मनीष कर्नाटक, अंकित सुयाल, पंकज जोशी, संजय नेगी, देवेंद्र मेहता, गोपाल दानी, दिनेश पांडे, रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट, राहुल नेगी आदि उपस्थित थे।

Related News