EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Uttarakhand : होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत पर भड़का आक्रोश, हंगामा

03:30 PM Dec 02, 2023 IST | CNE DESK
होमस्टे में युवती की संदिग्ध मौत पर भड़का आक्रोश, हंगामा
Advertisement

सीएनई डेस्क। शुक्रवार को उत्तरकाशी के संगमचट्टी के कफलों में स्थित एक होम स्टै में युवती की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ गया है। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने होट स्टे पहुंच हंगामा किया। वहां कार्यरत कार्मिक के साथ भी मारपीट के प्रयास हुए। जिसे किसी तरह पुलिस द्वारा बचा लिया गया।

उल्लेखनीय है कि उत्तरकाशी के रहने वाले एक व्यक्ति का संगमचट्टी के कफनौल गांव में होमस्टे है। जिसमें भंकोली गांव निवासी अमृता रावत (18 साल) विगत एक वर्ष से कार्यरत थी।

Advertisement

शुक्रवार सुबह करीब 08 बजे लड़की की लाश होमस्टे के उसी कक्ष में लटकी मिली, जिसमें वह रहती थी। सूचना मिलने पर मनेरी कोतवाली से एसएसआई राजेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये।

इस बीच बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर आ गये। जिन्होंने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि होमस्टे मालिक व उसके नौकर ने युवती की मौत की सूचना उसके परिजनों को नहीं दी। जिससे ग्रामीण काफी भड़के थे।

Advertisement

इधर पुलिस ने होमस्टे के मालिक व नौकर को हिरासत में ले लिया है। ग्रामीणों ने नौकर पर हमले का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे बचा लिया। इधर कुछ लोग इसे उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के समान अपराध के रूप में भी जोड़ रहे हैं। हालांकि मामले को लेकर आधिकारिक बयान का इंतजार है।

गहन जांच कर रहे हैं, साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई होगी — सीओ

इधर इस मामले में सीओ उत्तरकाशी अनुज कुमार का कहना है कि प्रतीक होता है कि मौत फंदे पर लटकने से हुई है। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। डॉक्टरों के पैनल द्वारा जांच होगी, वीडियोग्राफी के साथ पोस्टमार्टम कराया जाएगा। सभी सीसीटीवी कैमरोें व डीवीआर को कब्जे में ले लिया गया है। साक्ष्य जो भी सामने आयें कार्रवाई होगी।

Advertisement

हल्द्वानी ब्रेकिंग : दुकान में शराब पीने से रोका तो सीने में छुरा घोंप युवक हुए फरार

Related News