For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dehradun : ट्रक से टकराई ओवर स्पीड कार, 06 युवक-युवतियों की मौत

02:50 PM Nov 12, 2024 IST | Deepak Manral
dehradun   ट्रक से टकराई ओवर स्पीड कार  06 युवक युवतियों की मौत
Dehradun : ट्रक से टकराई ओवर स्पीड कार, 06 युवक-युवतियों की मौत
Advertisement

भयानक हादसा, गर्दन धड़ से हुई अलग

Accident: राजधानी देहरादून में एक भयानक सड़क हादसे की खबर गत देर रात सामने आई। यहां छह युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। मरने वाले सभी छात्र—छात्राओं की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी। ट्रक मौके पर बिना चालक, बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी छात्रों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल युवक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। ट्रक चालक मौके से फरार है। बताया जा है कि इस इनोवा कार सवार सभी छात्र थे।

Advertisement

बताया गया है कि बीती देर रात को इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान ओएनजीसी चौक पर ट्रक और इनोवा कार की टक्कर हो गई। प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस के अनुसार एक कंटेनर किशन नगर चौक की ओर से आ रहा था और इनोवा बल्लूपुर चौक की ओर से देहरादून की ओर आ रही थी। किशननगर चौक के पास कंटेनर की क्रॉसिंग के दौरान तेज रफ्तार इनोवा चालक अंदाजा नहीं लगा पाया और उसे लगा कि कंटेनर (ट्रक) पूरा निकलने के बाद वे आराम से क्रॉस हो जायेंगे। इसी जल्दबाजी में इनोवा क्रॉसिंग के दौरान कंटेनर के पिछले हिस्से से टकरा गई।

इस हादसे में 19 वर्षीय गुनीत निवासी लोक जीएमएस रोड देहरादून, 23 वर्षीय कुणाल कुकरेजा निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, 23 वर्षीय नव्या गोयल निवासी आनंद चौक तिलक रोड देहरादून, 24 वर्षीय अतुल अग्रवाल निवासी कालिदास रोड देहरादून, 20 वर्षीय कामाक्षी कावली रोड देहरादून तथा 24 साल के ऋषभ जैन निवासी राजपुर रोड देहरादून की मौत हो गई। वहीं, 25 साल के सिद्धेश अग्रवाल, निवासी राजपुर रोड देहरादून घायल हुआ हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है।

इधर एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया। साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है। यह दुर्घटना रात 1.30 बजे के करीब हुई थी।

लाशों की दशा देख कांप गए लोग

SSP अजय सिंह ने बताया कि हादसे में 2 युवकों के सिर धड़ से अलग हो गए थे, जो सड़क पर पड़े मिले। एक युवती का चेहरा बुरी तरह जल गया। एक युवक ने हिम्मत करके उसके चेहरे को अपनी जैकेट से कवर किया। छहों लाशों की हालत देखकर किसी की हाथ लगाने की हिम्मत नहीं हुई। कार के पुर्जे इधर उधर बिखरे हुए थे। सड़क के दूसरे किनारे पर एक लड़की की लाश और कटा हुआ चेहरा पड़ा था। इससे थोड़ी दूरी एक युवक का सिर पड़ा था। भगवान से लोग दुआ कर रहे थे कि ऐसी मौत दुश्मन को भी न मिले। हादसा इतना वीभत्स था कि देखकर पुलिस वालों और कई लोगों की तबियत खराब हो गई। हादसे में घायल युवक को इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया। किसी तरह लाशों को कवर करके एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया।

Advertisement


Advertisement
×