EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

जयंती पर याद गिए गए पद्मश्री स्व० प्रो० एम०सी० पंत, रानीखेत में लगा हेल्थ कैंप

04:34 PM Nov 15, 2024 IST | Deepak Manral
जयंती पर याद गिए गए पद्मश्री स्व० प्रो० एम०सी० पंत, रानीखेत में लगा हेल्थ कैंप
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। जाने—माने कैंसर रोग विशेषज्ञ पद्मश्री स्व० प्रो० एम०सी० पंत की स्मृति में HEAL Foundation तत्वावधान में यहां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। खास बात यह है कि यह शिविर प्रो. पंत के निधन के पूरे 11 साल बाद रानीखेत में लगाया गया।

Advertisement

शिविर का शुभारंभ

Advertisement

पंत जयंती पर आयोहित शिविर का शुभारंभ यहां बहुउद्देशीय भवन में मुख्य अतिथि डी०जी० हेल्थ डॉ० तारा आर्या, मुख्य अधिशासी अधिकारी कुनाल रोहील, श्रीमती निर्मला पंत, सेवानिवृत्त ले० जनरल मोहन भंडारी, डी०आई०जी० संजीव कुमार यादव (SSB), डॉ० ओ०पी०एल० श्रीवास्तव, डॉ० एस०एन० श्रीवास्तव, सी०एम०एस० संदीप दीक्षित, नामित सदस्य छावनी परिषद मोहन नेगी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में दस विशेषज्ञ डॉक्टर ने लगभग 150 से अधिक मरीजों का परीक्षण किया। शिविर में विशेष रूप से कैंसर रोग, हड्डी रोग, दंत रोग, ENT, स्त्री रोग, नेत्र रोग, खून की जांच, निःशुल्क दवा एवम चश्मों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस मौके पर पद्मश्री स्व० प्रो० एम०सी० पंत की पत्नी निर्मला पंत ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजिय किये जायेंगे। कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए छावनी परिषद व गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कैलाश पाण्डे ने किया। स्थानीय आयोजको में अतुल अग्रवाल, हिमांशु उपाध्यक्ष, संजय पंत, राजेन्द्र पंत, हरीश मैनाली, गिरीश भगत, सोनू सिद्दीकी, रमेश अधिकारी, रानीखेत विकास समिति आदि ने सहयोग किया।

Advertisement

Advertisement

Related News