EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण मिलने से हड़कंप

07:52 PM Nov 30, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 स्वास्थ्य म​हकमा अलर्ट, अलग वार्ड स्थापित
👉 शासन की गाइड लाइन का पालन कराने पर जो

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: इन्फ्लूएंजा बीमारी को लेकर प्रदेश सरकार की गाइड लाइन के बाद बागेश्वर का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट हो गया है। बीमारी को लेकर यहां वार्ड भी बना लिया है। दो संदिग्ध मासमों को आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। उनकी जांच के सेंपल सुशीला तिवारी हॉस्पिटल भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। भर्ती मरीजों की हालत में सुधार हो रहा है है।

Advertisement

बागेश्वर में दो बच्चों में इन्फ्लूएंजा के लक्षण आने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र सिंह मेर ने बताया की सर्दी, खासी, बुखार और सांस लेने में परेशानी वाले दो बच्चे अस्पताल आए हैं जिनमे इन्फ्लूएंजा जैसे लक्षण दिख रहे थे, उनको जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है और बच्चों में इन्फ्लूएंजा का पता करने के लिए सेंपल बाहर भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही असल बीमारी का पता चल पाएगा, चिकित्सक रविंद्र सिंह मेर ने इन्फ्लूएंजा से बचाव के लिए बच्चों को ठंड से बचाने की सलाह दी है। भर्ती मरीज पांच महीने के सौरभ सिंह तथा छह साल की करिश्मा के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

इधर डिप्टी सीएमओ डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि प्रदेश सरकार की गाइड लाइन का जिले में कड़ाई से पालन कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से भी बीमारी को लेकर अलर्ट रहने की अपील की। बीमार बच्चों को आइसोलेट करने तथा अपने मर्जी से दवा नहीं देने की सलाह दी। ठंड से बच्चों को बचाने सिर व गले को ढककर रखने को कहा। बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सक की राय लेने को कहा।

Advertisement

Related News