EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यहां रहस्यमयी बुखार की दहशत, दर्जनों की मौत, डॉक्टर ने भी तोड़ा दम

11:45 AM Nov 15, 2023 IST | CNE DESK
रहस्यमयी बुखार की दहशत
Advertisement

CNE DESK UTTARAKHAND/रहस्यमयी बुखार का कहर : हरिद्वार के पथरी, बहादरपुर जट, नसीरपुर कलां आदि गांवों में बुखार से लगातार हो रही मौतों से दहशत फैल गई है। आंकड़े बताते हैं कि यहां लगातार रहयमयी बुखार की चपेट में आकर लोगों की जान जा रही है। यह किस किस्म का बुखार है, इस बारे में अधिक पता नहीं चल पाया है।

सूत्रों के अनुसारग गत 02 माह में बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में बुखार फैला है। जिसमें दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है। यह सिलसिला लगातार जारी है।

Advertisement

वहीं,सबसे अधिक दहशत बहादरपुर जट, नसीरपुर कलां गांव में है। हाल में यहां बुखार से एक बार फिर मौतें हुई हैं। बताया जा रहा है कि 02 महिलाओं, 01 युवक और अलीपुर में डॉक्टर की भी मौत हो गई है।

बहादरपुर जट के पूर्व प्रधान विकास कुमार के अनुसार गत दिवस मंगलवार को बुखार से दीपक पाल (24 साल) पुत्र धीर सिंह, बाला देवी (65 साल) पत्नी योगेन्द्र सिंह चौहान की बुखार से मौत हो गई। नसीरपुर कलां की ग्राम प्रधान गुलनाज अंसारी ने भी मौतों की पुष्टि की है। बताया कि बुखार से सूफी (60 साल) पत्नी शफी निवासी नसीरपुर कलां की जान चली गई।

Advertisement

वहीं, पथरी क्षेत्र के गांवों में बुखार से लोगों की मौतों का सिलसिला सा चल पड़ा है। केवल दो माह में बादशाहपुर, पदार्था, नसीरपुर कलां, एकड़ कलां, बहादरपुर जट आदि गांवों में बुखार से दर्जनों लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग अब भी ज्वर से ग्रसित हैं।

उधर एक शिष्टमंडल ने इस समस्या को लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से मुलाकात की। जिसके बाद तय हुआ कि मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम जायेगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने इस बात का आश्वासन दिया है।

Advertisement

इन लोगों की बुखार से हुई मौत

मिली जानकारी के अनुसार पथरी में दो माह में बादशाहपुर के नवीन सैनी उर्फ काका, एकड़ कलां के सुमेरचंद, पदार्था की शाहिला, नसीरपुर के नवाब, जमातून, सन्नी, आहिल, सोनिया, दिलशाद व सूफी और बहादुरपुर जट के पप्पू कश्यप, पवन कुमार, नरेश कुमार, सौ सिंह, देशू राम, प्रिया चौधरी, दीपक पाल व बाला देवी की मौत हो गई।

बहादराबाद में डॉ. सुमित कुमार की मौत

बताया जा रहा है कि अलीपुर के डॅा. सुमित कुमार (32 वर्ष) बहादराबाद कस्बे में कुछ सालों से क्लीनिक चला हरे थे वह लगातार मरीजों की जांच कर रहे थे। चार दिन पहले उन्हें बुखार आया और सोमवार की रात उपचार के दौरान उनकी भी मौत हो गई। उनके पिता राजकुमार के अनुसार पुत्र को पिछले चार दिन से बुखार था। सोमवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। एंबुलेंस से जौलीग्रांट अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

एंटी मोदी ग्रुप का हिस्सा रही शेहला रशीद ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ़

Related News