For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

अभी—अभी : मुसलाधार बारिश के बीच ढह गया प​नियाली पुल, मार्ग बंद

05:20 PM Jul 06, 2024 IST | CNE DESK
अभी—अभी   मुसलाधार बारिश के बीच ढह गया प​नियाली पुल  मार्ग बंद
मुसलाधार बारिश के बीच ढह गया प​नियाली पुल, मार्ग बंद
Advertisement

CNE REPORTER, Ramnagar/Almora : आज की सबसे बड़ी खबर आई है अल्मोड़ा—नैनीताल जनपद के सीमावर्ती क्षेत्र मोहान से। जहां लगातार चल रही मुसलाधार बारिश से बादल फटने के से हालात पैदा हो गए हैं। भारी बारिश से रामनगर भतरौंजखान मोटर मार्ग पर सीमाड़ी पड़ाव के पास पन्याली गधेरे पर बना पुल अचानक टूट गया है।

Paniyali bridge collapsed

Advertisement

यहां मोहान—रानीखेत—अल्मोड़ा मार्ग पर स्थिति पन्याली पुल तेज बारिश से धाराशाही हो गया है। साथ ही जबरदस्त बारिश के बीच बह रह बरसाती नालों ने मरचूला को जाने वाले रास्ते यानी काजवे को उधेड़ कर रख दिया है। पन्याली पुल टूटने से रामनगर से वाया मोहान रानीखेत अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया है।

Advertisement

बता दें कि इसी अल्मोड़ा जनपद की सीमा में लगे पुल पर पिछले साल ही गढ्ढा हो गया था। आरोप है कि तब उसमें खाली पत्थर लगा दिए थे और केवल जुगाड़बाजी से काम चलाया गया। लोगों का कहना है कि यदि तब ही आरसीसी सीमेंट लगाए होते तो आज यह पुल सलामत रहता।

पुल टूटन से भारी दिक्कत

ज्ञात रहे कि रामनगर मोहान मार्ग पर स्थित ह पुल कई क्षेत्रों को जोड़ता है। भतरौंजखान, भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, कर्णप्रयाग समेत अनेक स्थानों को प्रतिदिन इस पुल से अनेक वाहन गुजरते हैं। पुल के टूटने के बाद अब इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है। इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

Advertisement


















×