For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

कपकोट: बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें अभिभावक: सुरेश ग​ढ़िया

07:44 PM Oct 14, 2024 IST | CNE DESK
कपकोट  बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें अभिभावक  सुरेश ग​ढ़िया
Advertisement


✍️ विधायक ने विद्यालय के कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए किया भूमि पूजन

सीएनई रिपोर्टर, कपकोट: कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है। कपकोट में भी निरंतर कार्य हो रहा है। विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मिले। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि वह बच्चों के प्रति संवेदनशील रहें।

सोमवार को विधायक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पुड़कुनी में 1.23 करोड़ रुपये से बने छह अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, बालक बालिका शौचालय निर्माण का विधिवत भूमि पूजन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह धनराशि विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड से स्वीकृत कराई गई है। कक्षा कक्षों का निर्माण होने से विद्यार्थियों को बैठने का प्रर्याप्त स्थान मिल सकेगा। उन्होंने निर्माण एजेंसी से गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी चक्षुपति अवस्थी, तारा मेहरा, आनंद मेहता, पूरन तड़ागी, प्रताप सिंह बघरी, रतन सिंह बघरी, पुष्कर सिंह, भूपेश फ़र्त्याल, नरेंद्र तड़ागी आदि उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×