अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बंद, क्वारब डेंजर जोन पर पहाड़ी का हिस्सा दरका
अनूप जीना की रिपोर्ट
अल्मोड़ा/क्वारब/सुयालबाड़ी | बड़ी खबर अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच को लेकर सामने आ रही है, एक बार फिर गुरुवार सुबह क्वारब डेंजर जोन पर पहाड़ी का एक हिस्सा दरक कर सड़क पर आ गया। News Group Click Now
अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार सुबह आठ बजे संवेदनशील क्वारब की पहाड़ी से मलबा गिरने से एनएच बंद हो गया। एनएच बंद होने से वाहनों की आवाजाही भी बंद हो गई। इस वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। अल्मोड़ा, बागेश्वर, हल्द्वानी की तरफ जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पहाड़ी में दरारे पड़ने के साथ रुक-रुककर मलबा गिर रहा है। संकरे स्थान पर सड़क फिर टूटने से सड़क संकरी हो चुकी हैं। वहीं, प्रशासन की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। बीते तीन घंटे से लोग आवाजाही सुचारू होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं यातायात को वैकल्पिक मार्गों पर शिफ्ट कर दिया गया है।
अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच से मलबा हटाया गया, यातायात सुचारू
Advertisement