For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, 03 नवंबर तक रूट डायवर्जन प्लान लागू

06:54 PM Oct 29, 2024 IST | Deepak Manral
पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें  03 नवंबर तक रूट डायवर्जन प्लान लागू
पहाड़ जाने वाले यात्री ध्यान दें, 03 नवंबर तक रूट डयवर्जन प्लान लागू
Advertisement

✒️ त्योहारी सीजन में लागू हुआ प्लान, नई यातायात व्यवस्था

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। दीपावली, गोवर्धन पूजा,भाईदूज पर्व एवं वीकेंड के दौरान कल 30 अक्टूबर से 03 नवंबर तक का नया यातायात व रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से ​यातायात नियमों का पालन करना होगा।

Advertisement

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम व अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालकों हेतु निम्न यातायात प्लान प्रभावी रहेगा —

Advertisement

* बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

* रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे। तथा यात्रा रूट पर वाहनों का दबाव अत्यधिक होने की दशा में नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से हनुमान मंदिर तिराहा से कमलुवागांजा होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे।

* कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल गेट, कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाइडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगे ।

* पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले वाहन नारीमन तिराहा, कॉलटैक्स तिराहा, हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।

* रामनगर, बाजपुर से कालाढूंगी होकर पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से रूसी वन होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए यह नियम

दीपावली, गोवर्धन पूजा,भाईदूज पर्व एवं वीकेंड के दौरान 30 अक्टूबर, 2024 से 03 नवंबर, 2024 तक यात्रा रूट में यातायात का दबाव होने पर भारी वाहनों का प्रवेश दिन में 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवा वाले भारी वाहन (जैसे सब्जी, फल, ईंधन, गैस, दूध आदि) के वाहन 4 बजे तक अपनी सेवाएँ पूर्ण कर लें। तत्पश्चात 4 बजे से 10 बजे तक आवश्यक सेवा वाले वाहनों का भी यात्रा रूट में आवागमन पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

काठगोदाम क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर समय शाम 5 बजे से नैनीताल से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अल्मोड़ा, रानीखेत व कैचीधाम से शहर हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन भवाली से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा से नम्बर वन बैंड ज्योलिकोट होते हुए रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढंगी से अपने गन्तव्य को जायेंगे।

पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर पर्वतीय क्षेत्र नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोडा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

Advertisement


Advertisement
×