बागेश्वर: रोडवेज की धक्कामार बस को यात्रियों ने मारा धक्का
👉 राष्ट्रीय राजधानी जा रही बस बीच राह में खराब, ठंड में यात्रियों का निकला पसीना
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: रोडवेज बस सेवा पूरी तरह पटरी से उतर गई है। आज उस वक्त हद हो गई जब यात्रियों को बस को धक्का मार कर सड़क किनारे करना पड़ रहा है। शनिवार को धरमघर से दिल्ली जा रही बस खराब हो गई। बस चढ़ाई पर होने से यात्रियों का ठंड में भी पसीना निकल आया। हालांकि चालक ने बस को रोक लिया। जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
उत्तराखंड रोडवेज बसों की हालत दिन प्रतिदिन खराब होते जा रही है। एक सप्ताह पूर्व मुनस्यारी-दिल्ली रोडवेज बस जोशीगांव के समीप खराब हो गई। जिसमें 12 यात्री थी और उन्हें वहां से टैक्सी आदि से आगे की यात्रा करनी पड़ी। उनका टिकट आदि भी तत्काल वापस नहीं हुआ। शनिवार को फिर धरमघर-दिल्ली बस कमेड़ी की चढ़ाई में दम तोड़ गई। सड़क के बीच खराब बस को हटाने के लिए यात्रियों ने धक्का लगाया। बमुश्किल उसे सड़क के किनारे पहुंचाया। जिससे वहां लगभग दो घंटे तक जाम रहा। जिससे अन्य बसों और टैक्सियों में सवार यात्री परेशान हो गए। यात्री प्रेम सिंह, नंदन सिंह, कमला देवी, विमला देवी, सरोज आदि ने कहा कि उन्हें दिल्ली जाना था। वह आधे रास्ते में खड़े हैं। उनके साथ सामान और बच्चे भी हैं। टिकट वापसी के लिए कहा गया लेकिन बाद में मिलने की बात की जा रही है। इधर, रोडवेज स्टेशन प्रभारी षष्टी बल्लभ उपाध्याय ने कहा कि अधिकतर बसें खराब हैं। नई बसें मंगाई गईं हैं। उसके बाद सेवा सुचारू होगी।