EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

यात्रीगण ध्यान दें : इस रूट की ट्रेनों का संचालन 29 अगस्त तक रहेगा बाधित

01:18 PM Aug 26, 2024 IST | CNE DESK
यात्रीगण ध्यान दें : इस रूट की ट्रेनें 29 अगस्त तक रहेंगे बाधित
Advertisement

सीएनई डेस्क। रेल मुख्यालय ने एक जरूरी अपडेट जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि लक्सर, रुड़की और हरिद्वार से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन 29 अगस्त तक बाधित रहेगा। दिल्ली और पंजाब रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि मुरादाबाद मंडल में गजरौला-हापुड़ और बिजनौर यार्ड में चल रहे काम के कारण रेल मुख्यालय ने रोज साढ़े तीन घंटे का ब्लॉक दिया है। इस समय रेलवे के सभी मंडलों में रेलवे ट्रैक और सिग्नल सिस्टम को अपडेट करने के अलावा स्टेशनों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। अभी मुरादाबाद में गजरौला, हापुड़ और बिजनौर यार्ड में एफओबी (फुटओवर ब्रिज) पर गार्डर रखे जा रहे हैं। कार्य के दौरान कर्मियों की सुरक्षा को लेकर 29 अगस्त तक रोज 3.30 घंटे का ब्लॉक मंजूर हुआ है। ब्लॉक की अवधि में दिल्ली और पंजाब रूट की कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

Advertisement

इन ट्रेनों का संचालन रहेगा प्रभावित

इस ब्लॉक में डिब्रूगढ़ से लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस, काठगोदाम से दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, कोटद्वार से दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस और गजरौला से नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेन रोज 30 मिनट की देरी से चलेंगी। इनके अलावा सहरसा से अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस सहरसा से 2.30 घंटे, दिल्ली से कोटद्वार सिद्धबली जन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से 5 घंटे, नजीबाबाद से गजरौला पैसेंजर नजीबाबाद से 2 घंटे और अलीगढ़ से गजरौला पैसेंजर ट्रेन अलीगढ़ से 2 घंटे रिशेड्यूल (निर्धारित समय के बाद) करके चलाई जाएंगी। इसके अलावा लखनऊ से आनंद विहार टर्मिनस दिल्ली, डबल डेकर एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों को रूट बदला गया है।

Advertisement

Related News