EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: रीमा—क्वीटी के लोगों ने जल जीवन मिशन योजना पर उठाए सवाल

09:41 PM Jun 11, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ विधायक को सौंपा ज्ञापन, जांच नहीं होने पर उग्र आंदोलन की धमकी

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जल जीवन मिशन योजना को लेकर रीमा-क्वीटी के ग्रामीणों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने योजना की जांच की मांग की। ऐसा नहीं होेने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

Advertisement

मंगलवार को ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन दिया। कहा कि जल जीवन मिशन योजना में भ्रष्टाचार हो रहा है। पाइप लाइन तथा टंकी निर्माण अंतिम चरण पर है। स्वजल लाइन पर ही नई योजना को जोड़ा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों ने संयोजन लिए हैं। जिसके कारण लगभग 30 परिवारों का पानी बंद हो गया है। जबकि जल जीवन मिशन योजना से कुछ ही परिवारों को पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने राष्ट्रीय महत्व की योजना में अनियमितता का आरोप लगाया है। जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान गोकुल सिंह, होशियार सिंह, भूपाल सिंह, चंचल सिंह, हीरा सिंह, हिम्मत सिंह, दीपक सिंह आदि उपस्थित थे। इधर, विधायक सुरेश गढ़िया ने योजना की जांच के निर्देश दिए हैं।

Advertisement

Related News