For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

एसएसपी ने दिया फरमान तो नहीं हुए वाहनों के चालान, लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस

04:10 PM Nov 13, 2023 IST | CNE DESK
एसएसपी ने दिया फरमान तो नहीं हुए वाहनों के चालान  लोगों ने कहा थैंक्यू नैनीताल पुलिस
एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा
Advertisement

हल्द्वानी | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए नैनीताल जिले के सभी प्रभारियों को दीपावली पर्व के दौरान लोकल बाजार में गली, मोहल्लों स्थानीय क्षेत्रों से खरीददारी करने आने- जाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही न करने के निर्देश जारी किए थे।

Advertisement

इस क्रम में नैनीताल पुलिस ने अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठता से निभाई गई एवं त्यौहार के दिन वाहन चालकों के विरुद्ध कोई चालानी कार्यवाही न करते हुए दीपावली का अनोखा तोहफा प्रदान किया। ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों ने सभी को दीपावली की बधाई देते हुए नियमों का पालन न करने वालों को भविष्य में अपने व अपने परिवार की सुरक्षा हेतु यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक भी किया। जनपदवासियों ने अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी स्थानीय बाजारों से खरीददारी कर दीपावली पर्व मनाया।

Advertisement

एसएसपी नैनीताल ने मानवतावादी दृष्टिकोण दिखाते हुए दीपोत्सव के इस पावन पर्व पर जनपदवासियों को दिए गए इस उपहार की सभी ने सराहना की। एसएसपी नैनीताल ने आमजन से अपील है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं व चौपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं, साथ ही यातायात के सभी नियमों का पालन करें। आप सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित।

Advertisement
Advertisement