For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लोकतंत्र के पर्व में ​पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएं: डीएम

08:49 PM Jan 21, 2025 IST | CNE DESK
लोकतंत्र के पर्व में ​पूरी निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएं  डीएम
Advertisement

✍️ अल्मोड़ा में ​नगर निकाय चुनाव के लिए 320 कार्मिकों को दी ट्रेनिंग
✍️ स्वयं सहायता समूह ने परोसा भोजन, पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के सफल संपादन के लिए मतगणना सुपरवाइजर एवं मतगणना सहायकों समेत 320 कार्मिकों का द्वितीय सैद्धांतिक एवं व्याहारिक प्रशिक्षण मंगलवार को उदयशंकर नृत्य अकादमी में चला। प्रशिक्षण में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस त्यौहार में सभी कार्मिक पूरी निष्ठा से अपनी—अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनरों ने सभी अधिकारियों को चुनाव की सभी बारीकियां सिखाई गईं।सभी अधिकारियों को व्यवहारिक प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचन को कुशलतापूर्वक से संपन्न कराने के लिए विभिन्न प्रावधानों को समझाया गया। जिला विकास अधिकारी/नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एसके पंत, नोडल अधिकारी कार्मिक चंदन बिष्ट समेत मास्टर ट्रेनरों में अपर सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार, डायट प्रवक्ता हेम जोशी, प्रवक्ता विनोद राठौर व चुनाव कार्मिक उपस्थित रहे।
स्वयं सहायता समूह ने परोसा भोजन

जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय के निर्देशन में चुनाव संबंधित प्रशिक्षणों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के माध्यम से भोजन की व्यवस्था करवाई गई, ताकि स्थानीय महिलाओं की आजीविका में वृद्धि हो। आज उदय शंकर नृत्य अकादमी में आयोजित प्रशिक्षण में सभी कार्मिकों के लिए भोजन की व्यवस्था उज्जवल स्वायत्त सहकारिता धामस हवालबाग ने की। इसमें महिलाओं द्वारा पारंपरिक व्यंजनों के साथ स्थानीय उत्पादों का प्रयोग किया गया। परियोजना प्रबंधक हीमोत्थान राजेश मठपाल की देखरेख में भोजन की व्यवस्था की गई।
पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन

नगर ​​निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद के समस्त निकायों के लिए गठित पोलिंग पार्टियों का रेंडमाइजेशन आज जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की देखरेख में हुआ। रेंडमाइजेशन में पोलिंग पार्टियों को उनके बूथ आवंटित किए गए। जनपद के सभी 5 स्थानीय निकायों के लिए 59 बूथ बनाए गए हैं। इन सभी बूथों के लिए 16 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई है। इस प्रकार कुल 75 पोलिंग पार्टियां तैनात रहेंगी। डीएम ने कहा कि सभी कार्मिक चुनाव को शांतिपूर्वक निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराएं।इस मौके पर सीडीओ दिवेश शाशनी, एडीएम सीएम मार्तोलिया, एसडीएम सदर संजय कुमार, नोडल कार्मिक अत्रेय सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडे समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement