लापिंग के दौरान पेड़ से गिरा कार्मिक, गंभीर, हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
सीएनई रिपोर्टर गरमपानी। पेड़ों की लापिंग करते समय एक कार्मिक नीचे सड़क पर जा गिरा। घायल अवस्था में उसे स्थानीय स्वाथ्य केंद्र ले जा गया। हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
विद्युत विभाग कराई जा रही लापिंग
प्राप्त जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग गरमपानी मंडल द्वारा इन दिनों आस—पास के इलाकों में विशाल पेड़ों की लापिंग का काम कराया जा रहा है। विद्युत लाइन गुजरने में हो रही दिक्कतों को दूर करने के लिए कार्मिक पेड़ों की छंटनी कर रहे हैं।
छड़ा के पास काम करते गिरा कार्मिक
बताया जा रहा है कि आज मंगलवार को छड़ा के पास संविदा कर्मचारी प्रेम प्रकाश पुत्र गोपाल राम निवासी लोहाली, ताड़ीखत पेड़ों की लॉपिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह सीधे नीचे सड़क पर जा गिरा।
प्राथमिक उपचार के बाद हल्द्वानी रेफर
आनन—फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर करने की जरूरत पड़ी।
स्वयं सहायता समूह से जुड़ा है घायल
इधर विभाग के कनिष्ठ अभियंता गजेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह कर्मचारी ठेकेदार का आदमी था। जो लॉपिंग करते समय अचानक पैर फिसलने से गिर गया। घायल व्यक्ति एक स्वयं सहायता समूह से जुड़ा है। छड़ा में वह अन्य लोगों के साथ लापिंग का काम कर रहा था।
हल्द्वानी : बस की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत