EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

बागेश्वर: पेयजल योजनाओं के पाइप बहे, बूंद—बूंद पानी को तरसे लोग

09:04 PM Sep 16, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ अमसरकोट व मजियाखेत की पेयजल व्यवस्था पर लगा ग्रहण

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिला मुख्यालय से बनी अमसरकोट व मजियाखेत पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो गई। योजना के कई पाइप बह भी गए। इस कारण कई स्थानों पर तीन दिन से पानी नहीं आ रहा है। लोग पानी की बूंद को तरस गए हैं। हैंडपंपों तथा स्रोतों पानी ढोकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों ने जल संस्थान से जल्द पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है।

Advertisement

लोगों का कहना है कि तीन दिन पहले हुई बारिश से अमसरकोट तथा मजियाखेत पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद भी आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाई है। इस कारण सैम मंदिर वार्ड मजियाखेत, कफलखेत, तहसील मार्ग तथा सेंज क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। करीब छह हजार उपभोक्ता पानी के लिए तरस गए हैं। हैंडपंपों तथा प्राकृतिक स्रोतों से पानी ढोकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं। लोगों का कहना है कि चार दिन बारिश अधिक होने से लोग अपने कपड़े तक नहीं धो पाए। अब धूप निकली तो पानी का संकट गहरा गया है। उन्होंने जल संस्थान से जल्द पानी की आपूर्ति कराने की मांग की है। मांग करने वालों में कैलाश सिंह, गोविंद भंडारी, गोविंद सिंह, नर सिंह, सरस्वती देवी, दमयंती पांडे, हरिओम उपाध्याय व पूरन कार्की आद शामिल हैं। इधर जल संस्थान के ईई सीएस देवड़ी ने बताया कि योजना क्षतिग्रस्त हो गई थी। दोनों योजनाओं को ठीक कर लिया गया है। जल्द पानी की आपूर्ति हो जाएगी। उधर कपकोट के लीली गांव में भी योजना क्षतिग्रस्त होने से पानी का संकट बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इन दिनों धान कटाई का काम चल रहा है। पानी नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है।

Advertisement

Related News