बागेश्वर: राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर खिलाड़ी उत्साहित
✍️ राष्ट्रीय खेलों के प्रति आम लोगों में रैली के जरिये जगाई अलख
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर जिले के खिलाड़ी उत्साहित हैं। आमजन को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ने के लिए जिले में 'जागिंग संग प्लागिंग' का आयोजन हुआ। जिसके तहत लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया।
शनिवार को जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने पिंडारी रोड लोनिवि तिराहे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसके तहत आम लोगों को जागिंग के साथ-साथ प्लागिंग के लिए भी प्रेरित किया गया। अधिकारी, कर्मचारी, एनसीसी कैडेट आदि ने प्रतिभाग किया। इस दौरान जागिंग करते हुए रास्ते में मिलने वाला कूड़े को बैग में भरकर उचित निस्तारण के लिए नगर पालिका को सौंपा गया। जिलाधिकारी ने जिले के आम लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जोड़ने एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रति यहां के लोग गौरवाविंत होने के साथ अपना योगदान भी महसूस करें। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, दीप जोशी, प्रभारी खेल अधिकारी किरन नेगी, डा. एजल पटेल आदि उपस्थित थे।