अल्मोड़ा: मेयर के दो प्रत्याशी मैदान से हटे, पार्षद के दो दावेदारों की नाम वापसी
✍️ चिलियानौला नगरपालिका में अध्यक्ष पद के 04 दावेदारों ने वापस लिया नाम
✍️ नगर पंचायत भिकियासैंण, चौखुटिया व द्वाराहाट में सभी दावेदार मैदान में डटे
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव की प्रक्रिया के तहत आज नाम वापसी का दिन रहा। जिसमें अल्मोड़ा नगर निगम के मेयर पद के दो दावेदार मैदान से हट गए हैं और पार्षद पद के दो उम्मीदवारों ने भी नाम वापस ले लिया। नगरपालिका चिलियानौला में 5 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया जबकि नगर पंचायत चौखुटिया, भिकियासैंण व द्वाराहाट में किसी भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया।
नगर निगम अल्मोड़ा के चुनाव में ताल ठोकने वाले दो दावेदारों मनोज वर्मा व मदन मोहन वर्मा ने नाम वापस ले लिया। अब मैदान में तीन उम्मीदवार रह गए हैं। इनके अलावा पार्षद के दावेदारों में से सेलाखोला वार्ड के सलमान अंसारी तथा विवेकानंदपुरी वार्ड से सुधीर बाल्मीकी ने नाम वापस ले लिया है, जबकि राजपुरा वार्ड से दो नाम वापस होने से एकमात्र प्रत्याशी का निर्वाचन निर्विरोध हो गया है। अल्मोड़ा में सभी 40 वार्डों से कुल मिलाकर अब डेढ़ सौ प्रत्याशी हैं।
नगर पालिका चिलियानौला में अध्यक्ष पद के 04 प्रत्याशियों जीवन सिंह कुवार्बी, नवल किशोर पांडेय, रोहित शर्मा व हिमांशु बिष्ट ने नाम वापस ले लिये जबकि वार्ड नंबर एक से गीता आर्या सभासद पद की दावेदारी से हट गई हैं। अब यहां अध्यक्ष पद के 04 और सभासद पद के 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पंचायत भिकियासैण में किसी भी प्रत्याशाी ने नामांकन वापस नहीं लिया। यहां वार्ड—4 से पार्वती देवी का निर्विरोध सभासद बनना तय है। इसके अलावा अध्यक्ष पद पर 10 प्रत्याशी व सभासद के 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। नगर पंचायत चौखुटिया में भी कोई नामांकन वापस नहीं हुआ। यहां अध्यक्ष पद के लिए 03 और सभासद पद के लिए 16 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि वार्ड एक से नीला कैड़ा का निर्विरोध सभासद बनना तय है। नगर पंचायत द्वाराहाट में भी किसी ने नाम वापस नहीं लिया। जिससे यहां अध्यक्ष पद के लिए 05 और सभासद पद के लिए 14 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं।