For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम मोदी मिले टी-20 विश्वकप विजेता टीम से, BCCI अधिकारियों ने भेंट की जर्सी

04:58 PM Jul 04, 2024 IST | CNE DESK
पीएम मोदी मिले टी 20 विश्वकप विजेता टीम से  bcci अधिकारियों ने भेंट की जर्सी
Advertisement

नई दिल्ली | विश्वकप जीतने के बाद गुरुवार को सुबह स्वदेश लौटी भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से यहां उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री को नमो वन की जर्सी भेंट की। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य आज सुबह विशेष विमान ‘चैंपियंस वर्ल्डकप 24’ से राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जैसे ही उतरे वहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसकों टीम का भव्य स्वागत किया। इसके बाद टीम को पहले विशेष बस में सीटीसी मौर्या होटल पर ठहराया और उसके बाद प्रधानमंत्री निवास सात-लोक कल्यण मार्ग लाया गया।

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी वीडियो में रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के सदस्य टी-20 विश्वकप क्रिकेट ट्रॉफी के साथ मोदी से जोश और उत्साह से मिलते दिखाई दिये। खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री से बातचीत में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में कराए गए टूर्नामेंट के अपने अनुभव साझा किये और हल्का फुलका हंसी मजाक करते दिखाई दिये। रोहित शर्मा और टीम के कोच राहुल द्रविड ने प्रधानमंत्री मोदी को ट्रॉफी सौंपी। भारतीय टीम ने ट्रॉफी और प्रधानमंत्री के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई। इस मुलाकात के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री मोदी को नमो वन की जर्सी भेंट की। मोदी से मुलाकात के बाद तय कार्यक्रम के भारतीय टीम नई दिल्ली से मुम्बई रवाना हो गई है।

इससे पहले सोशल मीडिया मंच पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पोस्ट किये गये वीडियो के अनुसार आज सुबह आईजीआई हवाई अड्डे पर पहुंची भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपने हाथों में ट्राफी लेकर बाहर आये। इसके बाद रोहित वहां बड़ी संख्या में मौजूद प्रशंसको को ट्रॉफी की झलक दिखाकर खुशी का इजहार किया। इसके बाद क्रिकेट टीम आईटीसी मौर्या पहुंची तो वहां ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। बीसीसीआई की ओर से पोस्ट किये वीडियो में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी ट्रॉफी के साथ यात्रा का लुफ्त उठाते हुये देखे गये। उल्लेखनीय है कि टी-20 विश्वकप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बेरिल चक्रवाती तूफान के कारण बारबाडोस में फंसी हुई थी। चक्रवात थमने के बाद विशेष विमान से आज टीम स्वदेश लौटी है।

Advertisement


Advertisement
×