For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

11 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे PM मोदी, रैली के लिए CM धामी ने किया भूमि पूजन

11:02 AM Apr 08, 2024 IST | CNE DESK
11 अप्रैल को उत्तराखंड आएंगे pm मोदी  रैली के लिए cm धामी ने किया भूमि पूजन
फाइल फोटो
Advertisement

देहरादून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के लिए CM पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सोमवार को आईडीपीएल मैदान में भूमि पूजन किया। CM धामी ने कहा, "प्रधानमंत्री के आगमन की सूचना पर आज पूजा की गई। उनका आना उत्तराखंड के लिए एक उत्सव की तरह है। वे देवभूमि को अपना परिवार मानते हैं... पांचों सीटों पर कोई मुकाबला नहीं है... लोग दलों और पार्टियों से ऊपर उठकर मोदी जी को विजयी बनाएंगे।"

Advertisement

भाजपा प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारी में जुटी हुई है। चुनावों के मद्देनजर पीएम का यह 10 दिन में उत्तराखंड का दूसरा दौरा है। 2 अप्रैल को पीएम मोदी ने नैनीताल विधानसभा सीट के तहत रुद्रपुर में बड़ी जनसभा को संबोधित किया था। इसके बाद 11 अप्रैल को मोदी फिर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।

Advertisement

cm dhami 1

ऋषिकेश से तीन लोकसभा सीटों को साधने की तैयारी

दरअसल बीजेपी ऋषिकेश में पीएम मोदी की रैली कराकर तीन लोकसभा सीटों को साधना चाहती है। ऋषिकेश हरिद्वार लोकसभा सीट के तहत आता है लेकिन इसी से सटी हुई पौड़ी और टिहरी लोकसभा सीट भी है। बीजेपी का लक्ष्य है कि ऋषिकेश में होने वाली पीएम मोदी की रैली में तीनों लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं को बुलाया जाए, ताकि एक ही जगह से तीनों लोकसभा सीटों पर पीएम मोदी का संदेश जा सके।

Advertisement

बीजेपी का दावा रिकॉर्ड संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऋषिकेश के आईडीपीएल हॉकी मैदान जनसभा होगी। चौहान ने कहा कि यह रैली 23 विधानसभा और तीन लोकसभा टिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल को जोड़ने वाली है, जिसमे संबंधित कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व रिकॉर्ड संख्या में होने वाला है। इस मैदान का पार्टी के पदाधिकारी द्वारा मौका मुआइना भी किया जा चुका है। बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के लिए आदित्य कोठारी को संयोजक और कुलदीप कुमार को प्रभारी नियुक्त किया है।

Advertisement
Advertisement