For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

कल प्रधानमंत्री मोदी की रुद्रपुर में चुनावी रैली, ऐसा रहेगा जिले का ट्रैफिक प्लान

02:04 PM Apr 01, 2024 IST | CNE DESK
कल प्रधानमंत्री मोदी की रुद्रपुर में चुनावी रैली  ऐसा रहेगा जिले का ट्रैफिक प्लान
Advertisement

Udham Singh Nagar | 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रुद्रपुर में लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी रैली प्रस्तावित है, इसी के मध्यनजर ऊधम सिंह नगर पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है जो सभी प्रकार के वाहनों पर लागू है। यह ट्रैफिक प्लान 2 अप्रैल की सुबह 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक रहेगा। वहीं सुबह 5 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में उपरोक्त स्थानों पर भारी वाहनों का प्रवेश निषेध (नो एण्ट्री) करते हुए यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ड्यूटी लगाना सुनिश्चित करेंगे एवं आदेश का उल्लंघन करने एवं अनुपालन न करने की दशा में सम्बन्धित वाहन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement

आगे पढ़ें ट्रैफिक का पूरा रूट प्लान...

1- डी.डी. चौक से किच्छा बाई पास होते हुये तीनपानी तक समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे, तीनपानी से जनसभा में सम्मिलित हेतु आने वाले वाहन पार्किंग स्थल तक आ सकेंगे।

2- जे.पी.एस. चौराहा से गंगापुर मोड़ तक पूर्णतः जीरो जोन रहेगा।

3- नैनीताल, अल्मोड़ा की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन (बसे) डी.डी.चौक तक आयेंगे व कार्यकर्ताओं को उताकर वापस मेट्रोपोलिस तिराहा से विकास भवन होते हुए मण्डी पार्किंग में अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

4- नैनीताल, अल्मोड़ा की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था सिंचाई विभाग एवं न्यू ट्रैफिक पुलिस लाईन के ग्राउण्ड में रहेगी।

5- काशीपुर एवं रामपुर की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों (बसों) के लिए पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क ग्राउण्ड में रहेगी। उक्त पार्किंग के भर जाने के उपरान्त आदित्य नाथ झॉ इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में वाहनों को पार्क किया जायेगा।

6- काशीपुर एवं रामपुर की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहनों की पार्किंग व्यवस्था गांधी पार्क ग्राउण्ड के बाहर खाली जगह पर की जायेगी।

7- किच्छा की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहनों (बसो) को एफ.सी.आई. के पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा, उक्त पार्किंग के भर जाने के उपरान्त वाहनों (बसों) को एफ.एस.एल. के पास नगर निगम के खाली ग्राउण्ड में पार्क किया जायेगा।

8- किच्छा की ओर से कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले छोटे वाहनों को आंचल दुग्ध डैरी के पास खाली यार्ड में पार्क किया जायेगा।

9- तीन पानी से इन्द्रा चौक होते हुए गाबा चौक, गाबा चौक से डीडी चौक, डीडी चौक से सिडकुल चौक तक ई-रिक्शा पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेंगे।

भारी वाहनों की नो एंट्री

1- एस.एच. हॉस्पिटल (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा), लालपुर, (थाना किच्छा), बगवाड़ा मण्डी कीरतपुर मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पेंगा, (थाना आई.टी.आई.), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुरबॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।

2- रुद्रपुर शहर में समस्त मालवाहक वाहन (छोटे तथा बड़े मालवाहक) पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।

3- सिडकुल से संचलित होने वाली बसों का सुबह 7 बजे से सिडकुल चौक से रूद्रपुर शहर के अन्दर प्रवेश अग्रिम आदेश तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी।

4- आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ सामान्य रुप से संचालित होंगे।

Advertisement


Advertisement
×