For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

दु:खद: सड़क कटिंग के दौरान पत्थर गिरने से पोकलैंड आपरेटर की मौत

05:48 PM Apr 10, 2024 IST | CNE DESK
दु खद  सड़क कटिंग के दौरान पत्थर गिरने से पोकलैंड आपरेटर की मौत
Advertisement

✍🏻 बागेश्वर के निकिला खलपट्टा में हुआ दर्दनाक हादसा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: कपकोट पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत निकिला खलपट्टा में पत्थर लगने से एक पोकलैंड ऑपरेटर की मौत हो गई। वह सड़क निर्माण के लिए कटिंग का कार्य कर रहा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेज दिया है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।

Advertisement

थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश बिष्ट ने बताया कि मिकिलाखलपट्टा में सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। बुधवार को कटिंग के दौरान आगे की कटिंग के लिए सर्वे के अनुसार कार्य शुरू करने जा रहा था कि पहाड़ी से एक पत्थर लुढ़कर कर आ गया जिससे बचने के लिए पोकलैंड मशीन चालक 26 वर्षीय नंदन सिंह पुत्र शमशेर सिंह निवासी ग्राम दौला उप्रेती थाना बेरीनाग जनपद पिथौरागढ़ के सिर पर लग गया। जिसकारण वह असंतुलित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद कपकोट पुलिस एसडीआरएफ फोर्स के मौके पर पहुंचे। शव को खाई से बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक के घरवालों को दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय में बनी मोर्चरी में रखा है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष बिष्ट ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में किसी ने भी कोई तहरीर पुलिस को नहीं सौंपी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।

Advertisement


Advertisement
×