EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नेत्रहीन बीमार बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी पुलिस, निभाया मानवता का फर्ज

02:21 PM Feb 12, 2024 IST | CNE DESK
नेत्रहीन बीमार बुजुर्ग दंपत्ति का सहारा बनी पुलिस, निभाया मानवता का फर्ज
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस कप्तान देवेंद्र पींचा लगातार जनपद पुलिस को कर्तव्य, सेवा और परोपकार के मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं। नित्य के पुलिसिंग कार्यों के अतिरिक्त बजुर्गों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु भी उन्होंने आदेशित किया है। जिसके तहत धौलछीना पुलिस ने एक नेत्रहीन बुजुर्ग दंपत्ति के बीमार पड़ने पर मदद कर मानवता का फर्ज निभाया है।

Advertisement

Advertisement

बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत सीनियर सिटीजन एवं एकल बुजुर्गों का समय-समय पर कुशलक्षेम की जानकारी प्राप्त करने और उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।

नेत्रहीन संतराम व उनकी पत्नी की मदद

जिसके तहत थाना धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासी नेत्रहीन बुजुर्ग दंपत्ति संतराम व उनकी पत्नी का समय-समय पर कुशलक्षेम लेने के साथ ही उनको जीवन निर्वाह समाग्री राशन इत्यादि भी उपलब्ध कराई जाती है। गत दिवस थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार को सूचना प्राप्त हुई कि संतराम व उनकी पत्नी का स्वास्थ खराब चल रहा है।

Advertisement

थानाध्यक्ष द्वारा बीमार दंपत्ति को उपचार हेतु हास्पिटल लाने के लिए थाने से कर्मचारियों को उनके निवास स्थान पर भेजा गया। पुलिस टीम द्वारा बीमार बुजुर्ग दम्पत्ति को सरकारी हास्पिटल धौलछीना लाकर उपचार व दवाईया दिलाई गयी और ईलाज के उपरांत सकुशल उनके निवास स्थान पर छोड़ा गया।

स्वयं जाकर दवाएं देगी धौलछीना पुलिस

वृद्ध दंपत्ति दृष्टि बाधित हैं इसलिये उनके स्वस्थ होने तक थाना धौलछीना पुलिस प्रत्येक दिन सुबह और सायं उनके घर पर जाकर चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार उनको दवाई देगी। धौलछीना पुलिस द्वारा दृष्टि बाधित वृद्ध दंपत्ति को आश्वासन दिया गया कि स्वयं को अकेला न समझे, थाना धौलछीना पुलिस हर मुश्किल की घड़ी में आपकी सेवा के लिए मौजूद रहेगी तथा आपकी कुशलता लेती रहेगी। दृष्टिबाधित बुजुर्ग दंपत्ति द्वारा बीमार अवस्था में धौलछीना पुलिस की सहायता पाकर अपने खुश मन से पुलिस टीम को आशीर्वाद दिया गया।

Advertisement

बुजुर्ग दंपत्ति की मदद करनी वाली धौलछीना पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल गोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह नेगी, होमगार्ड सुनील दत्त व होमगार्ड सुश्री बबीता गोस्वामी शामिल रहे।

Related News