अल्मोड़ा: पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा
✍️ धौलछीना थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही
✍️ बरामद शराब की कीमत साढ़े छ: लाख से अधिक
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के धौलछीना थानांतर्गत पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा पकड़ा है। टीम ने पिकप से 85 पेटियों में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर 02 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया और पिकप सीज कर ली। बरामद मदिरा की कीमत साढ़े छः लाख से अधिक बताई गई है।
पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम को चेकिंग व पेट्रोलिंग के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी। आज सुबह धौलछीना के थानाध्यक्ष विजय नेगी व प्रभारी एसओजी भुवन जोशी के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया, तो जमराड़ी बैण्ड से लगभग 2 किमी पहले पुल के पास पिकप संख्या यूके 01 सीए 0102 को रोककर चेक किया। तो वाहन में सवार जीवन कुमार व ललित आगरी के कब्जे से 85 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। यह शराब विभिन्न ब्राण्ड की है। इस पर आरोपियों जीवन कुमार पुत्र प्रकाश चन्द्र उर्फ प्रकाश राम, निवासी बिलौना, थाना व जिला बागेश्वर व ललित आगरी पुत्र रमेश आगरी, निवासी ऐठाड़ भराड़ी, कपकोट बागेश्वर को गिरफ्तार कर पिकप को सीज कर लिया। इनके खिलाफ थाना धौलछीना में धारा-60/72 आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजय नेगी, अपर उप निरीक्षक गोकुल प्रसाद, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, अमित कुमार, रवि कुमार व होमगार्ड सुनील दत्त शामिल रहे।