पुलिस ने निकाल दी जज के बेटे की हेकड़ी, मजिस्ट्रेट लिखी कार सीज
ऋषिकेश। मजिस्ट्रेट लिखी कार में जज का बेटा अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। उसके साथी कार का सनरूफ खोल हुड़दंग मचा रहे थे। जब पुलिस ने रोका तो बेटा अपने जज पिता का रौब दिखाने लगा। जिस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार को सीज कर दिया।
दरअसल, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के एक जज की कार में उनका बेटा अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था। मंगलवार दोपहर भद्रकाली के समीप कार में सवार युवक सनरूफ से बाहर निकालकर शोर मचा रहे थे। उनके द्वारा हुड़दंग करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
महंगा पड़ा जज पिता का रौब दिखाना
जब भद्रकाली चौकी पुलिस ने युवकों को रोका तो कार में सवार युवक सौरभ पुत्र अखिलेश निवासी गरवाल आजमगढ़ यूपी ने स्वयं को जज का बेटा बताते हुए पुलिस पर रौब दिखाने का प्रयास किया।
थाना मुनि की रेती के प्रभारी निरीक्षक के रितेश शाह के अनुसार यातायात नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में वाहन को सीज कर दिया गया है।