EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

पुलिस ने लगाई फील्डिंग, धर दबोचे गांजा तस्कर अय्यूब खान और रवि धौनी

03:17 PM Feb 15, 2024 IST | CNE DESK
पुलिस ने लगाई फील्डिंग, धर दबोचे गांजा तस्कर अय्यूब खान और रवि धौनी
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। देघाट पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर कार से गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। बरामद कुल 69.656 किग्रा गांजे की कीमत 10 लाख से अधिक की है। मौके से फरार हुए गांजा तस्कर अय्यूब खान को भी पुलिस टीम ने कमाल की फील्डिंग लगा धर दबोचा है। वहीं एक अन्य मामले में फरार तस्कर रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि की सल्ट पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है।

ज्ञातव्य हो कि मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के कुशल निर्देशन में सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को सचेत किया गया।

Advertisement

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/02/bayan.mp4

पुलिस टीम को देख कार छोड़ हुआ फरार अय्यूब खान

पुलिस के अनुसार 13 फरवरी की रात्रि में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा पुलिस टीम के साथ थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान थाना क्षेत्र वल्मरा से देघाट की तरफ वापस आते समय पुलिस टीम को पत्थरखोला नदी पर बने पुल के पास बबलिया गांव की तरफ से एक कार आती हुई दिखाई दी। उक्त कार का चालक पुलिस की गाड़ी को देखकर अपनी गाड़ी बंद करके गाड़ी को मौके पर छोड़कर बबलिया रोड की तरफ भाग गया।

चार बैगों में भरा था 69.656 किलोग्राम गांजा

संदिग्धता प्रतीत होने पर थानाध्यक्ष राहुल राठी के निर्देश पर हेड कांस्टेबल मनोज पांडे व सुरेन्द्र कुमार द्वारा कार छोड़कर भागे चालक का पीछा किया गया। थानाध्यक्ष व साथ में मौजूद कांस्टेबल नीरज बिष्ट द्वारा मौके पर मौजूद स्विफ्ट डिजायर कार संख्या DL-3 CAZ- 8943 को चैक किया गया तो कार की डिग्गी में 04 बैंगो में कुल 69.656 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस दौरान कुछ समय बाद कार चालक का पीछा करने गये पुलिस टीम द्वारा वापस आकर बताया कि चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया है।

Advertisement

गांजा तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को कब्जे में लेकर गांजा बरामदगी के आधार पर थाना देघाट में एनडीपीएस अधिनियम के अंतर्गत फरार अरोपी के विरुद्ध एफआईआर पंजीकृत की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष देघाट को पुलिस टीम का गठन कर फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

निर्देश के क्रम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा फरार अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में घटगाड़, देघाट, पालपुर, पत्थरखोला, बबलिया, महरगांव, उदयपुर, भाकुड़ा आदि स्थानों पर अभियुक्त की तलाश व सुरागरसी पतारसी की गई। जिसके बाद थाना क्षेत्र से बाहर भागने का प्रयास कर रहे फरार अभियुक्त अय्यूब खान को गत दिवस यानी 14 फरवरी, 2024 को एफआईआर दर्ज होने के 9 घण्टों के भीतर हरलाल वर्मा इंटर कॉलेज भाकुड़ा के नीचे रोड से गिरफ्तार कर लिया गया।

Advertisement

अय्यूब खान से बरामद हुआ 10 लाख से अधिक का गांजा

अय्यूब खान पुत्र नाजर अली की उम्र महज 27 साल है। वह किदवई नगर, जिला गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश का रहले वाला है। पुलिस के अनुसार उसके पास से कुल बरामदगी 04 बैगों के भीतर 69.656 किलोग्राम गांजा हुई है। जिसकी कीमत 10,44,840 रुपये बताई जा रही है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी के साथ हेड कांस्टेबल मनोज पांडे, सुरेन्द्र कुमार, अमित यादव व कांस्टेबल नीरज बिष्ट शामिल रहे।

गांजा तस्कर रवि धौनी

सल्ट पुलिस ने फरार रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि को किया गिरफ्तार

सल्ट पुलिस की कार्रवाई में एक फरार गांजा तस्कर हरीश चंद्र नेगी की गिरफ्तारी हुई है। यह भी अंधेरे का लाभ उठा भाग गया था, लेकिन अब धरा गया है।

पुलिस के अनुसार 03 फरवरी 2024 की रात्रि में थाना सल्ट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यूके 04 सीए-3964 (महिन्द्रा पिकअप) से 40.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था। जिसमें एक आरोपी हरीश चन्द्र नेगी उर्फ छेत्रपाल को गिरफ्तार किया गया था। दूसरा रात्रि में अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया था। पूछताछ में गिरफ्तार युवक द्वारा फरार आरोपी का नाम रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि बताया था। जिस पर उनके विरुद्ध थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर पंजीकृत की गई थी।

अधिकारियों के आदेश पर आज रविंद्र सिंह रावत उर्फ रवि धौनी को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। रवि धौनी, उम्र 35 साल पुत्र कुंदन सिंह रावत ग्राम हांसली, पोस्ट सराईखेत, सल्ट, अल्मोड़ा का रहने वाला है। पुलिस टीम में एसआई मनोज कुमार, अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा व होम गार्ड जगदीश चंद्र शामिल थे।

Related News