EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

नशे के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 06 नशा तस्कर गिरफ्तार

04:49 PM Dec 04, 2024 IST | Deepak Manral
नशे के विरुद्ध पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 06 नशा तस्कर गिरफ्तार
Advertisement

✒️ रामनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, कालाढूंगी व खन्स्यु पुलिस की कार्रवाई

📌 भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन, अवैध शराब बरामद

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत बड़ी मात्रा में अवैध शराब, नशीले इंजेक्शनों आदि की बरामदगी करते हुए 06 नशा तस्करों की गिरफ्तारी की है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025" के अंतर्गत जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, भवाली के पर्यवेक्षण में नैनीताल पुलिस टीम द्वारा 06 नशे के तस्करों को गिरफ्तार कर 20 नशीले इंजेक्शन एवम 148 पाउच कच्ची एवं 03 पेटी देशी शराब बरामद की है।

Advertisement

कोतवाली रामनगर

प्रभारी निरीक्षक रामनगर अरुण सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अजय थापा पुत्र खड़क सिंह निवासी काली बस्ती चिलकिया थाना रामनगर नैनीताल को नहर स्थित आम लीची के बगीचे से 20 नशीले इन्जेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। उसके पास से 10 इंजेक्शन Buprenorphi pheniramaine व 10 इंजेक्शन Avil कुल 20 नशीले इन्जेक्शन मिले। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई नीरज चौहान कोतवाली रामनगर, हेड कांस्टेबल नसीम अहमद, कांस्टेबल प्रयाग, बिजेन्द्र गौतम शामिल रहे।

कोतवाली लालकुआ

प्रभारी निरीक्षक लालकुआं दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा डार्बी फील्ड टांडा रेंज जंगल से अरमान अली पुत्र उस्मान अली निवासी लालकुआं को एक प्लास्टिक के कट्टे में 110 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में एसआई दीपक बिष्ट, कांस्टेबल आनंदपुरी, तरुण मेहता शामिल थे।

Advertisement

कोतवाली हल्द्वानी

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की गई। इस दौरान गौला नदी के किनारे पर राजपुरा से आकाश पुत्र सन्तोष कुमार निवासी नई बस्ती पडाव वार्ड नंबर 13 राजपुरा हल्द्वानी जनपद नैनीताल उम्र 27 वर्ष पकड़ा गया। उसके कब्जे से 62 पव्वे बाजपुर गुलाब देशी मसालेदार अवैध शराब बरामद हुई। उक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम में एसआई नरेन्द्र कुमार चौकी इंचार्ज, कांस्टेबल सतवीर सिंह व विजय भारद्वाज शामिल थे।

थाना खन्स्यु

थानाध्यक्ष खनस्यू विजयपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सिमलिया बैण्ड के पास दौरान चेकिंग की। वाहन संख्या UK 04- TA- 7122 को चैक किये जाने पर जगदीश चन्द्र रुवाली पुत्र मुरलीधर रुवाली, निवासी ग्राम- मटेला, पो०-पतलोट, थाना-खनस्यू, जनपद-नैनीताल, उम्र-27वर्ष के कब्जे से शराब मिली। 02पेटियों में यह शराब थी। एक पेटी में 12 बोतल देशी मसालेदार शराब अंगूर मार्का व दूसरी पेटी में 11 बोतल अंग्रेजी शराब मैकडबल न०1 विस्की मार्का कुल 23 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विजयपाल सिंह, एएसआई नरेश कुमार, हेड कांस्टेबल महेश मर्तोलिया, विशालदीप थे।

Advertisement

थाना कालाढूंगी

पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिग के दौरान दिल्ली फार्म को जाने वाली रोड पर चेकिंग की। इस दौरान महेन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व प्रताप सिंह कार्की निवासी गुलजारपुर रामसिंह पोस्ट चकलुवा कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 52 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 53 पव्वे बाजपुर गुलाब माल्टा बरामद हुआ। धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में कांस्टेबल अमनदीप सिंह, अखिलेश तिवारी, किशन नाथ शामिल रहे।

एक अन्य मामले में पुलिस टीम द्वारा कनकपुर रोड बैलपडाव से निरवेल सिंह पुत्र मंजीत सिंह निवासी उदयपुरी चौकी बैलपडाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल उम्र 36 वर्ष को ​भी गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक सफेद कट्टे के अन्दर 38 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम बरामद हुई। पुलिस टीम में एसआई कृष्ण गिरी, हेड कांस्टेबल शादाब खान, कांस्टेबल राजा गौतम व अशोक कुमार शामिल रहे।

Related News